PL 2023 Final CSK vs GT : अगर DLS नियम लगा तो जानें क्या होगा संशोधित टारगेट

IPL 2023 Final: अगर CSK बनाम GT मैच पर लगा DLS नियम तो जानें क्या होगा संशोधित टारगेट

गुजरात ने पहली पारी में 214 रन बनाए हैं।

IPL 2023 Final CSK vs GT DLS Par Score
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, Final (Image Credit- Twitter)

IPL 2023 Final CSK vs GT: आईपीएल के जारी सीजन का फाइनल मैच आज 29 मई, सोमवार को चार बार की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए हैं।

तो वहीं जब चेन्नई की टीम गुजरात से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो पहली ओवर में तीन ही गेंद हुई थी कि बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया। सीएसके ने 3 गेंद पर चार रन ही बनाए थे कि बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा था।

ऐसे में खेल में को रुक हुए आधे घंटे से भी ज्यादा हो चुका है और कई क्रिकेट फैंस के मन सवाल आ रहा होगा कि अगर मैच में डकवर्थ लुइस नियम का लगा तो चेन्नई सुपर किंग्स को रिवर्स या संसोधित टारगेट क्या मिलेगा। तो आपके इसी सवाल का जबाव हम इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं।

सीएसके बनाम जीटी मैच में लगा DLS नियम तो यह होगा संशोधित टारगेट

20 ओवर  215 रन
19 ओवर  207 रन
18 ओवर  198 रन
17 ओवर  190 रन
16 ओवर  181 रन
15 ओवर  171 रन
14 ओवर  162 रन
13 ओवर  153 रन
12 ओवर  143 रन
11 ओवर  133 रन
10 ओवर  123 रन
9 ओवर  112 रन
8 ओवर  101 रन
7 ओवर  90 रन
6 ओवर  78 रन
5 ओवर  66 रन

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, पहली पारी का हाल:

बता दें कि फाइनल मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए हैं।

गुजरात की ओर से ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। साहा 57 तो गिल 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा साई सुदर्शन ने ताबड़तोड़ अंदाज में 47 गेंदों में 8 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 96 रनों के पारी खेली और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। हार्दिक पांड्या 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

तो वहीं आपको चेन्नई की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो मथीशा पथिराना ही 2 विकेट निकाल पाए। इसके अलावा दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

close whatsapp