IPL 2023: इन पांच खिलाड़ियों ने अपनी टीम की ओर से किया मैच जिताऊ प्रदर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: इन पांच खिलाड़ियों ने अपनी टीम की ओर से किया मैच जिताऊ प्रदर्शन

2 महीने चले इस बेहतरीन टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Nicholas Pooran (Pic Source-Twitter)
Nicholas Pooran (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी और पांचवी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। 2 महीने चले इस बेहतरीन टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कई युवा खिलाड़ियों ने भी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी। कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत मुकाबले का रुख पूरी तरह से मोड़ दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 5 मोमेंट के बारे में जिसकी वजह से मुकाबले का रुख पूरी तरह से बदल गया।

5- निकोलस पूरन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली मैच जिताऊ पारी

Nicholas Pooran (Pic Source-Twitter)
Nicholas Pooran (Pic Source-Twitter)

टी-20 क्रिकेट में निकोलस पूरन का कोई जवाब नहीं है। निकोलस पूरन को दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से कई बहुमूल्य पारियां खेली हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया और महत्वपूर्ण मुकाबलों में विस्फोटक पारियां खेली। ऐसी ही एक पारी उन्होंने बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली।

RCB ने इस मैच में 212 रन बनाए थे और LSG को इसको जीतने के लिए 213 रनों की जरूरत थी। निकोलस पूरन मैदान पर तब उतरे जब LSG का स्कोर 11.1 ओवर में 105 रन पर 5 विकेट था। इसके बाद वेस्टइंडीज खिलाड़ी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत LSG ने ये मैच 1 विकेट से जीता।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp