आईपीएल 2023: GT vs LSG हाई-स्कोरिंग मुकाबले में टूटा आईपीएल का 13 साल पुराना रिकॉर्ड, सलामी बल्लेबाजों ने रचा इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: GT vs LSG हाई-स्कोरिंग मुकाबले में टूटा आईपीएल का 13 साल पुराना रिकॉर्ड, सलामी बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

GT vs LSG मैच में गुजरात और लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों ने RR और CSK का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

Quinton de Kock, Wriddhiman Saha and Shubman Gill. (Image Source: IPL-BCCI)
Quinton de Kock, Wriddhiman Saha and Shubman Gill. (Image Source: IPL-BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी सोलहवें संस्करण का 51वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 7 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में बाजी हार्दिक पांड्या की गुजरात ने मारी।

आपको बता दें, आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब दो भाई बतौर कप्तान एक-दूसरे से भिड़े। हालांकि, क्रुणाल पांड्या की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में अपने छोटे भाई हार्दिक की टीम के आगे 56 रनों से घुटने टेकने पड़े। इस बीच, GT vs LSG मैच के दौरान दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने कुल 293 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास में सलामी बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं।

GT vs LSG मैच में हुई छक्कों-चौकों की बारिश

पहली पारी में गुजरात के सलामी बल्लेबाजों रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने तूफानी अर्धशतक लगाए और डिफेंडिंग चैंपियन टीम को 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 227 रनों का विशाल स्कोर पोस्ट करने में मदद की। एक तरफ जहां शुभमन गिल ने दो चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन बनाए, वहीं रिद्धिमान साहा ने दस चौकों और चार छक्कों की मदद से मात्र 43 गेंदों में 81 रनों की यादगार पारी खेली।

वहीं दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 48 रन बनाए, जबकि इस सीजन में पहली बार मैदान में उतरने वाले क्विंटन डी कॉक ने सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 गेंदों में 70 रनों की आक्रामक पारी खेली। इसी के साथ दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों का संयुक्त स्कोर 293 रन रहा, जो कि आईपीएल के इतिहास में सलामी बल्लेबाजों द्वारा दर्ज किए गए सबसे अधिक रन है।

इस रिकॉर्ड को हासिल करते हुए GT और LSG के सलामी बल्लेबाजों ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाजों के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले, CSK के लिए मुरली विजय ने 56 गेंद में 127 रन, जबकि मैथ्यू हेडन ने 21 गेंद में 34 रन, वहीं दूसरी ओर, RR के माइकल लंब ने 26 गेंद में 37 रन, और नमन ओझा 55 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

close whatsapp