IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने रहमानुल्लाह गुरबाज को कोलकाता को सौंपा, लॉकी फर्ग्यूसन सहित इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
गुजरात टाइटंस ने अपने विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को आगामी IPL सत्र के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दे दिया है।
अद्यतन - नवम्बर 15, 2022 7:16 अपराह्न

गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने पहले ही IPL सत्र में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। हार्दिक पांड्या ने शानदार कप्तानी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। अब अगले सत्र में भी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेगी और लगातार दूसरी बार इस कप को अपने नाम करना चाहेगी।
हालांकि टीम ने अपने विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को आगामी IPL सत्र के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दे दिया है। इसका मतलब यह है कि IPL 2023 में गुरबाज़ KKR से खेलते हुए दिखाई देंगे। इसी के साथ कुछ और भी खिलाड़ी हैं जिनको फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है।
रहमानुल्लाह गुरबाज के अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय और वरुण एरोन अगले सत्र में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। इसी के साथ 23 दिसंबर को होने वाले IPL ऑक्शन के लिए अब फ्रेंचाइजी के पर्स में 19.25 करोड़ पर बचे हुए हैं और इन पैसों से वो इससे भी बेहतरीन टीम बनाने को देखेंगे।
यह रही गुजरात टाइटंस की इस समय की टीम:
लॉकी फर्ग्यूसन को टीम से बाहर कर दिया गया जो सच में काफी हैरान कर देने वाला फैसला था। इस न्यूजीलैंड गेंदबाज ने पिछले सत्र में भी टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि इन छह रिलीज के अलावा टीम ने और किसी को बाहर नहीं किया है। हालांकि गुजरात फ्रेंचाइजी अपनी टीम में एक सलामी बल्लेबाज को और शामिल करना चाहेंगी। इसी के साथ तेज गेंदबाजी में भी नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद