IPL 2023: हरभजन सिंह ने इन चार टीमों को दी टॉप-4 में जगह, मुंबई इंडियंस को लेकर कही यह बात!
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।
अद्यतन - मई 4, 2023 1:55 अपराह्न

आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीजन के पिछले मुकाबलों में देखा गया कि नीचले क्रम की टीमें पॉइंट्स टेबल के ऊपरी क्रम के टीमों पर भारी पड़ती हुई नजर आई है। चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स टॉप-4 टीमों को पॉइंट्स टेबल के नीचले स्थान वाली टीमों से हार का सामना करना पड़ा है।
आईपीएल के दूसरे हॉफ शुरू होने के बाद सबके दिमाग में यही सवाल है कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमें कौन रहने वाली है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने हाल ही में टॉप-4 टीमों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हरभजन सिंह के अनुसार ये चार टीमें जाएंगी प्लेऑफ में
आईपीएल 2023 का पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। मैच के दौरान स्पोर्ट्स वेबसाइट क्रिकट्रैकर ने #AskStar के जरिए हरभजन सिंह से प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमों को लेकर सवाल किया था।
क्रिकट्रैकर ने ट्विटर पर सवाल पूछते हुए लिखा था, ‘राइवरली विक शुरू होने वाला है, सभी टीमें लगभग 7 मैचों से ज्यादा मुकाबले खेल चुकी हैं। आपके हिसाब से प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें पहुंचेगी।’ जिसका जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टॉप-4 टीम के रूप में चुना है।
हरभजन सिंह ने कहा, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-4 में जरूर रहेगी। मुंबई इंडियंस जरूर इस वक्त पॉइंट्स टेबल में थोड़ा नीचे है लेकिन टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी वहीं चौथी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रहेगी। हरभजन सिंह ने आगे यह भी कहा कि राजस्थान रॉयल्स शानदार टीम है लेकिन अंत में वह पीछे रह सकती है। और मुंबई इंडियंस बाजी मारते हुए नजर आएगी।
यहां देखें हरभजन सिंह के जवाब का वो वीडियो-
आईपीएल 2023 का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 4 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है।
कोलकाता 6 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंको के साथ नौवें पायदान पर है। दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी।