स्लैपगेट विवाद को दफन कर आईपीएल में एक बार फिर एक-साथ नजर आएंगे हरभजन सिंह-श्रीसंत - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्लैपगेट विवाद को दफन कर आईपीएल में एक बार फिर एक-साथ नजर आएंगे हरभजन सिंह-श्रीसंत

स्लैपगेट' विवाद के बाद हरभजन सिंह और श्रीसंत ने काफी लंबे समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी।

Sreesanth and Harbhajan Singh (Image Source: Star Sports Twitter)
Sreesanth and Harbhajan Singh (Image Source: Star Sports Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और श्रीसंत अपने खेल के दिनों के फेमस विवाद को दफन करते हुए आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में एक बार फिर एक-साथ नजर आने वाले हैं। आपको बता दें, आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को अहमदाबाद में CSK बनाम GT मैच के साथ होगा।

हरभजन सिंह और श्रीसंत अब भले ही आईपीएल नहीं खेल रहे हो, लेकिन यह जोड़ी जल्द ही भारत की टी-20 लीग के 16वें संस्करण के दौरान कमेंट्री बॉक्स में एक-साथ नजर आएगी। दरअसल, आईपीएल 2023 के लिए आधिकारिक टीवी ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने 23 मार्च को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जहां श्रीसंत, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ एक-साथ नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें, यह पहली बार है जब दोनों आईपीएल 2008 के ‘स्लैपगेट’ विवाद के बाद एक टीम के रूप में काम करने एक-साथ आए हैं। इस बीच, हरभजन सिंह स्टार स्पोर्ट्स द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में श्रीसंत का स्पोर्ट्स चैनल के नए कमेंटेटर के रूप में परिचय कराते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद भज्जी ने कहा, “मैं कमेंट्री बॉक्स में कभी-कभी चुटकुले सुनाता हूं और अब हम श्रीसंत का स्पेशल डांस देखेंगे।”

यहां देखिए वीडियो –

पूर्व भारतीय स्पिनर ने प्रशंसकों से श्रीसंत से अपनी पसंद के डांस परफॉरमेंस के लिए रिक्वेस्ट भेजने के लिए भी कहा। आपको बता दें, आईपीएल 2008 के दौरान हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच जो हुआ, उससे अधिकांश क्रिकेट प्रशंसक अच्छी तरह से वाकिफ हैं। दरअसल, आईपीएल के पहले सीजन में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे, जबकि श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे।

एक मैच के दौरान दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ा गया था कि भज्जी ने केरला के स्टार को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था, तब इस घटना को ‘स्लैपगेट’ विवाद का नाम दिया गया था। जिसके बाद क्रिकेटरों ने एक डांस शो में आने से पहले लंबे समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की, लेकिन अब वे एक बार फिर आईपीएल में एक-साथ नजर आएंगे। हालांकि, इस बार वे एक-दूसरे के खिलाफ नहीं, बल्कि एक-साथ अपनी कमेंट्री से फैंस का मनोरंजन करेंगे।

close whatsapp