मोहित शर्मा ने शानदार वापसी के बाद बयां की दिल की बात, बताया- पिता निधन के बाद... - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहित शर्मा ने शानदार वापसी के बाद बयां की दिल की बात, बताया- पिता निधन के बाद…

तीन साल बाद जब मोहित शर्मा ने वापसी की तो उनके सामने एक बार फिर से पंजाब की ही टीम थी।

Mohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Mohit Sharma (Image Credit- Twitter)

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी मोहित शर्मा ने लंबे समय बाद आईपीएल  में शानदार वापसी की है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 2 विकेट चटाकए। इससे पहले वह महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं।

बता दें मोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 से पहले साल 2020 में अपना आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के ही खिलाफ खेला था। उस वक्त वह दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे। हालांकि, 2020 के बाद उन्हें किसी टीम ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया।

यह मेरे लिए इमोशनल मोमेंट था: मोहित शर्मा 

जब तीन साल बाद मोहित शर्मा ने वापसी की तो उनके सामने एक बार फिर से पंजाब की ही टीम थी। लेकिन इस बार उनके प्रदर्शन में काफी फर्क था। मैच खत्म होने के बाद मोहित शर्मा ने बताया कि, यह मेरे लिए इमोशनल मोमेंट था जब आशु भाई (आशीष नेहरा) ने मुझे फोन कर बताया कि मैं खेल रहा हूं। मैं तीन साल बाद आईपीएल में खेलने जा रहा था और इस बीच मैंने अपने पिता को खो दिया।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, आप चाहते हैं कि जब आप वापसी करें तो आपके करीबी आसपास हो और इसलिए मैं अपना यह परफॉरमेंस अपने पिता को समर्पित करना चाहता हूं। टीम मैनेजमेंट ने मुझे निर्देश दिया था। यह काफी स्पष्ट था कि मैं 10वें ओवर के बाद गेंदबाजी करने जा रहा हूं।

मोहित शर्मा ने कहा कि, विचार प्रक्रिया में स्पष्टता महत्वपूर्ण थी और जैसा कि आपने मुझे बताया कि पिच कैसा खेल रही है। हार्दिक मुझे हर 2-3 गेंदों के बाद धीमी बाउंसर आजमाने के लिए कह रहे थे। लेकिन मुझे लगा कि हार्ड लेंथ पर हिट करना महत्वपूर्ण है क्योंकि लेंथ गेंद को हिट करना मुश्किल हो रहा था।

close whatsapp