IPL 2023 के फाइनल मैच से पहले मोहम्मद कैफ, इरफान पठान और हरभजन सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023 के फाइनल मैच से पहले मोहम्मद कैफ, इरफान पठान और हरभजन सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी

मोहम्मद कैफ ने बताया कि दोनों ही टीमें फाइनल में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली हैं।

Irfan Pathan, Harbhajan Singh, and Mohammad Kaif (Photo Source: Twitter)
Irfan Pathan, Harbhajan Singh, and Mohammad Kaif (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। बता दें दोनों ही टीमों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। इतना ही नहीं पॉइंट्स टेबल में भी दोनों ही टीमों ने टॉप 2 में भी जगह बनाई।

वहीं अब CSK और GT के बीच 28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमें कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 के फाइनल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा।

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला काफी बड़ा होने वाला है- मोहम्मद कैफ 

दरअसल स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बताया कि दोनों ही टीमें फाइनल में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली हैं। उन्होंने कहा कि, मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा जहां गुजरात ने जीत दर्ज की थी और फिर बाद में CSK ने इस फेवर को वापस किया था।  ऐसे में फाइनल मुकाबला काफी बड़ा होने वाला है।

वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने CSK के बारे में बात करते हुए कहा कि, यह टीम बहुत बार फाइनल पहुंची है क्योंकि इस टीम का हर एक खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ी की क्षमता पर विश्वास करता है। साथ ही इस टीम के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जिसके पास दुनिया के सबसे चतुर दिमाग है, इस खिलाड़ी का नाम है महेंद्र सिंह धोनी।

इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा कि, लेकिन यह CSK और GT के बीच एक इमोशनल मैच होने वाला है। मैं एक गुजराती हूं और मैं चाहता हूं कि GT जीत जाए लेकिन मेरी भावना धोनी की तरफ झुकी हुई है। अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि वह अगले साल खेलेंगे या नहीं। धोनी के कारण ही मैं CSK को सपोर्ट करना चाहूंगा।

close whatsapp