RCB के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद विराट कोहली के लिए केविन पीटरसन की सलाह पर चकित रह गए फैंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद विराट कोहली के लिए केविन पीटरसन की सलाह पर चकित रह गए फैंस

गुजरात के खिलाफ RCB की हार के बाद विराट कोहली का मायूस चेहरा शायद ही किसी को पसंद आया हो।

Kevin Pietersen and Virat Kohli. (Image Source: BCCI-IPL)
Kevin Pietersen and Virat Kohli. (Image Source: BCCI-IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सोलह सीजन बीत गए, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कहानी अब तक नहीं बदली। कप्तान बदल गए, टीम बदल गई, लेकिन इस साल भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथ आईपीएल का खिताब नहीं आया, जिससे विराट कोहली बेहद निराश हो गए हैं।

विराट कोहली ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए इतने सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन उनके हाथ अब तक ट्रॉफी नहीं आई, जिसका गम पूर्व कप्तान के साथ-साथ RCB फैंस को भी है। RCB जारी आईपीएल 2023 में अपने अंतिम लीग गेम में 21 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ छह विकेट से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जिसके बाद कोहली का मायूस चेहरा शायद ही किसी को पसंद आया हो।

पीटरसन ने कोहली को दिया अजीबोगरीब सुझाव

जब RCB मैच हार रही थी, उस समय कोहली बस रोने के लिए रह गए थे, क्योंकि पूर्व कप्तान की भावनाएं उनके चेहरे पर साफ-साफ नजर आ रही थी, जिसे देख फैंस और भी निराश हो गए। इस बीच, RCB के आईपीएल 2023 से बाहर होने और विराट के एक और सीजन खाली हाथ लौटने के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर केविन पीटरसन ने कोहली को चौंकाने वाली सलाह दी है।

दरअसल, केविन पीटरसन ने ट्विटर पर विराट कोहली को अप्रत्यक्ष रूप से आईपीएल के आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) में शामिल होने सुझाव दिया है, क्योंकि वह दिल्ली के हैं, और घरेलू क्रिकेट भी अपने स्टेट टीम के लिए खेलते हैं। पीटरसन के इस सुझाव ने फैंस को हैरान कर दिया है, और अब वे अपनी-अपनी राय कमेंट बॉक्स में दे रहे हैं। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने अपने ट्वीट में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोहली मेंशन नहीं किया है।

पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा: “विराट के लिए कैपिटल शहर में कदम रखने का समय आ गया है…! #आईपीएल।”

यहां देखिए पीटरसन की सलाह पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp