आईपीएल 2023 क्लोजिंग सेरेमनी में चार-चांद लगाएंगे रैपर King और DJ Nucleya - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023 क्लोजिंग सेरेमनी में चार-चांद लगाएंगे रैपर King और DJ Nucleya

आईपीएल 2023 फाइनल मुकाबला 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।

King DJ Nucleya (Photo Source: Twitter)
King DJ Nucleya (Photo Source: Twitter)

आईपीएल का 16वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर-2 मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। क्वालीफायर-2 की विजेता टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर-1 में 15 रनों से जीत दर्ज कर 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई थी। इसी बीच आईपीएल के समापन को शानदार बनाने के लिए बीसीसीआई ने स्टार रैपर और सिंगर किंग और DJ Nucleya को क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया है। जिसकी आधिकारिक जानकारी आईपीएल ने जारी कर दी है।

आईपीएल ने जारी की आधिकारिक जानकारी

आईपीएल ने ट्वीटर पर आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘अहमदाबाद आप एक शानदार ट्रीट के लिए तैयार रहे। किंग और Nucleya के रूप में एक प्रतिष्ठित शाम के लिए अपने आप को तैयार करें। आपके लिए कुछ पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस हैं, आप दोनों को एक्शन में देखने के लिए कितने उत्साहित है।’

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन शानदार अंदाज में किया था। आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में भी इस बार बड़े-बड़े सितारे परफॉर्म करते हुए नजर आए थे। जिसमें सिंगर अरिजीत सिंह, अभिनेत्री रश्मिका मंधाना, और तमन्ना भाटिया शामिल थे।

मुंबई और CSK के बीच हो सकता है आईपीएल फाइनल!

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी अपने नाम की थी। मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस ने 14 मैचों में 10 जीत और 20 अंको के साथ लीग स्टेज को पहले पायदान पर खत्म किया था। क्लालीफायर-2 मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। जिसके चलते गुजरात टाइटंस के लिए यह एक एंडवांटेज रहने वाला है।

वहीं मुंबई इंडियंस भी इस वक्त शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। अगर मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालीफायर-2 जीतने में कामयाब रहती है तो फिर फैंस को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शानदार फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है।

close whatsapp