आईपीएल 2023: आशीष नेहरा मजाक-मजाक में कार्तिक को ऐसी जगह चोट पहुंचा दिए कि मुरली बता तक नहीं पाए - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: आशीष नेहरा मजाक-मजाक में कार्तिक को ऐसी जगह चोट पहुंचा दिए कि मुरली बता तक नहीं पाए

KKR के खिलाफ जीत के लिए 180 रनों का पीछा करते हुए GT का स्कोर इस समय 113/3 है।

Murali Karthik and Ashish Nehra. (Image Source: Twitter)
Murali Karthik and Ashish Nehra. (Image Source: Twitter)

गुजरात टाइटंस (GT) आज यानी 29 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में जारी आईपीएल 2023 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना कर रही है। गुजरात टाइटंस (GT) इस मैच में मेजबान कोलकाता टीम को मात देकर टेबल टॉपर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दूसरे स्थान पर विराजमान राजस्थान रॉयल्स (RR) को पछाड़कर आईपीएल 2023 की अंकतालिका में दोबारा शीर्ष पर कब्जा करना चाहेगी।

इस बीच, KKR vs GT मैच से पहले मजेदार या फिर यूं कहे कि हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली, जिसे देख फैंस जरूर असमंजस में पड़ गए होंगे कि वे इस पर हंसे या फिर चकित हो। दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां देखा जा सकता है कि गुजरात टाइटंस (GT) के मुख्य कोच आशीष नेहरा और कमेंटेटर मुरली कार्तिक KKR vs GT मैच से पहले पिच के बगल में खड़े होकर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं।

जब आशीष नेहरा ने मुरली कार्तिक को कर दिया दर्द से तार-तार

इस दौरान दोनों के बीच काफी हंसी-मजाक हो रहा होता है, और फिर अचानक से नेहरा ने अपने घुटने से कार्तिक की टांगो के बीच दे मारा और कमेंटेटर को इतना दर्द हुआ कि वह जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद मुरली कार्तिक की उठने में मदद की गई, लेकिन आशीष नेहरा अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे।

इंटरनेट पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गुजरात टाइटंस (GT) के कोच कैसे फूट-फूट कर हंस रहे थे, जबकि कार्तिक से जब कमेंट्री बॉक्स में इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा उस घटना और पल को बयां कर पाना मुश्किल है।

यहां देखिए वो वायरल वीडियो –

अगर KKR vs GT मैच की बात करे, तो गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रहमानुल्लाह गुरबाज की 81 रनों की तूफानी पारी के बदौलत 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर पोस्ट किया। मोहम्मद शमी ने गुजरात के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि जोशुआ लिटिल और नूर अहमद ने दो-दो विकेट चटकाएं।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत के लिए 180 रनों का पीछा करते हुए गुजरात को पहला झटका ऋद्धिमान साहा (10) के रूप में लगा, और फिर कप्तान हार्दिक पांड्या 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस समय GT का स्कोर 13 ओवरों में 113/3 है।

close whatsapp