CSK vs KKR: केकेआर ने लंबा किया चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार, चेपाॅक में दर्ज की 6 विकेट से जीत  - क्रिकट्रैकर हिंदी

CSK vs KKR: केकेआर ने लंबा किया चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार, चेपाॅक में दर्ज की 6 विकेट से जीत 

रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने की 99 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders (Image Credit- Twitter)
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders (Image Credit- Twitter/IPL)

IPL 2023, CSK vs KKR: आईपीएल के जारी सीजन का 61वां मैच आज 14 मई, रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। बता दें कि चेपाॅक स्टेडियम में खेले गए, इस मैच में केकेआर ने सीएसके को उसके घर में 6 विकेट से हरा दिया है।

बता दें कि केकेआर को यह मैच जिताने में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गौरतलब है कि मैच में सीएसके से मिले 142 रनों का पीछा करते हुए केकेआर ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद चौथे विकेट के लिए राणा और रिंकू ने 99 रनों की पार्टनरशिप कर मैच को एकतरफा कर दिया। तो इस हार के बाद सीएसके का प्लेऑफ करने का इंतजार थोड़ा और आगे हो गया।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मैच का हाल:

बता दें कि मैच मे सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। सीएसके की ओर से शिवम दूबे ने 48 रनों की नाबाद पारी खेली तो डेवाॅन काॅन्वे ने 30 रनों का योगदान दिया।

दूसरी तरफ मैच में केकेआर की ओर से शानदार गेंदबाजी की, खासकर आउट फाॅर्म चल रहे सुनील नारायण ने, उन्होंने मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट निकाले, तो इतने ही विकेट वरूण चक्रवर्ती भी लेने में कामयाब रहे। साथ ही वैभव अरोड़ा व शार्दुल ठाकुर को भी 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद चेन्नई से मिले 145 रनों का पीछा करते हुए केकेआर की शुरूआत खास नहीं रही, पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रहमनउल्लाह गुरबाज (1) दीपक चाहर की गेंद पर कैच आउट हुए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर (9) और जेसन राॅय (12) के आउट हो जाने के बाद, रिंकू सिंह (54) और नीतीश राणा (57*) ने कमान संभाली और 99 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को 6 विकेट से मैच जिता दिया।

केकेआर की जीत पर फैंस के रिएक्शन

 

close whatsapp