IPL 2023: अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर को LSG ने दिखाया बाहर का रास्ता, एविन लुईस भी टीम में नहीं बना पाए अपनी जगह
केएल राहुल के अलावा टीम ने क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान रवि बिश्नोई सहित कई खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
अद्यतन - नवम्बर 15, 2022 8:22 अपराह्न

IPL 2022 सत्र में दो नई टीमों को शामिल किया गया था। पहली थी गुजरात टाइटंस (GT) जिन्होंने अपने पहले ही सत्र में कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए कप अपने नाम किया था। वहीं अपने पहले सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था।
केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। टीम की ओर से ऐसे कई खिलाड़ी थे जिनके प्रदर्शन ने लोगों का दिल जीत लिया था वहीं कुछ खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। इन्हीं खिलाड़ियों में से कुछ को टीम ने अगले सत्र के लिए रिलीज किया है।
टीम ने जेसन होल्डर को अगले सत्र के लिए अपने दल से रिलीज किया है। उनके अलावा इविन लुईस भी LSG से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। दुश्मंथा चमीरा को भी अगले सत्र के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। केएल राहुल अगले सत्र में भी LSG की कप्तानी करते हुए दिखेंगे।
यह रही LSG की रिटेन खिलाड़ियों की सूची:
केएल राहुल के अलावा टीम ने क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान रवि बिश्नोई सहित कई खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम ने कुल सात खिलाड़ियों को रिलीज किया है। अब उनके पर्स में 23.35 करोड़ रुपए बचे हुए हैं।
LSG यही उम्मीद कर रही होगी कि IPL 2023 का कप वो अपने नाम करें। टीम के पास कई धुआंधार खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय मुकाबले का रुख मोड़ सकते हैं।
रिटेन खिलाड़ी:
केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।
रिलीज खिलाड़ी:
एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत, दुश्मंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम