KKR vs SRH, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच
आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।
अद्यतन - मई 4, 2023 7:10 अपराह्न

आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना पड़ा था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 9 रनों से जीत दर्ज की थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में 6 जीत के साथ आठवें और सनराइजर्स हैदराबाद 6 जीत के साथ नौवें स्थान पर मौजूद है। आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी।
मैच जानकारी (Match Details):
मैच– कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
दिन और समय- 4 मई, शाम 7ः30 बजे
जगह- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा
(KKR vs SRH) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को ही सहायता प्रदान कर सकती है। गेंद शुरूआत में थोड़ी स्विंग होते हुए नजर आएगी जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। वहीं खेल के बीच में स्पिनर्स बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। इस मैदान में टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।
(KKR vs SRH) कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड
आईपीएल लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 बार जीत दर्ज की है।
(KKR vs SRH) कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वॉड
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
आर्या देसाई, जेसन रॉय, मंदीप सिंह, नीतिश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, अनुकूल रॉय, डेविड विसे, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, लिटन दास, नारायण जगदीशन, रहमनुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, कुलवंत खेजरोलिया, लॉकी फर्गुयस्न, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव, वैभव अरोरा, वरूण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):
अब्दुल समद, एडन मॉर्करम (कप्तान), अमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, नीतिश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सामर्थ व्यास, अभिषेक शर्मा, मार्को जेनसेन, मयंक दागर, सानवीर सिंह, विवरांत शर्मा, वाशिंगटन सुदंर, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, उपेंद्र यादव, आदिल रशीद, अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, मयंद मारकंडे, टी. नटराजन, उमरान मलिक
(KKR vs SRH) कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
रहमनुल्लाह गुरबाज, नारायण जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर, नीतिश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, डेविड विसी, सुनील नारायण, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):
अभिषेक शर्मा, मंयक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मॉर्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद. अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक
(KKR vs SRH Probable Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:
संभावित बेस्ट बल्लेबाज:
रहमनुल्लाह गुरबाज:
रहमनुल्लाह गुरबाज ने पिछले मैच में 39 गेंदो में 5 चौके और 7 छक्को की मदद से 81 रनों की पारी खेली थी। रहमनुल्लाह गुरबाज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित बेस्ट गेंदबाज:
मयंक मारकंडे:
मयंक मारकंडे ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी मयंक मारकंडे शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।
कौन जीतेगा मैच-
कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।
Check Here👉 SRH vs KKR Dream 11 Prediction