RCB vs SRH आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा आज का आईपीएल मैच?

RCB vs SRH, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

आईपीएल 2023 में 18 मई का महामुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

RCB vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)
RCB vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 112 रनों से जीत दर्ज की थी।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 34 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। सनराइजर्स हैदराबाद निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वहीं प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आगामी मुकाबला जीतना बेहद अहम है।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

दिन और समय- 18 मई, शाम 7ः30 बजे

जगह- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा

(RCB vs SRH Pitch Report) पिच रिपोर्ट:

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को ही सहायता प्रदान कर सकती है। गेंद शुरूआत में थोड़ी स्विंग होते हुए नजर आएगी जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। वहीं खेल के बीच में स्पिनर्स बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। इस मैदान में टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।

(RCB vs SRH) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइर्स हैदराबाद हेड टू हेड(Head to Head):

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल लीग में अब तक 22 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 में जीत दर्ज की है। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

(RCB vs SRH) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वॉड(Full Squad):

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB):

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, पार्थिव पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, माहिपाल लोमरोर, मनोज भांगड़े, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, सोनू यादव, वानिंदु हसरंगा, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, फिन एलन, आकाश दीप, अविनाश सिंह, हर्षल पटेल, हिमांशु शर्मा, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, सिद्धार्थ कौल, विजय कुमार वैशाक, वेन पार्नेल

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):

अब्दुल समद, एडन मार्करम (कप्तान), अमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, नीतिश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सामर्थ व्यास, अभिषेक शर्मा, मार्को जेनसेन, मयंक दागर, सानवीर सिंह, विवरांत शर्मा, वाशिंगटन सुदंर, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, उपेंद्र यादव, आदिल रशीद, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, मयंद मारकंडे, टी. नटराजन, उमरान मलिक

(RCB vs SRH) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB):

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माहिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, वेन पार्नेल

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक

(RCB vs SRH Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

ग्लेन मैक्सवेल:

ग्लेन मैक्सवेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 33 गेंदो में 5 चौके और 3 छक्को की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली थी। ग्लेन मैक्सवेल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

मोहम्मद सिराज:

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में मोहम्मद सिराज ने दो ओवर में 10 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। सिराज अपने होम ग्राउंड में खेलने वाले हैं जिसके चलते वह शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

कौन जीतेगा मैच-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।

Check Here👉 SRH vs RCB Dream 11 Prediction

close whatsapp