देखिए कैसे तुषार देशपांडे ने उड़ाए रोहित शर्मा के होश और वानखेड़े को किया खामोश - क्रिकट्रैकर हिंदी

देखिए कैसे तुषार देशपांडे ने उड़ाए रोहित शर्मा के होश और वानखेड़े को किया खामोश

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

Rohit Sharma and Tushar Deshpande (Image Source: BCCI-IPL/Twitter)
Rohit Sharma and Tushar Deshpande (Image Source: BCCI-IPL/Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) को 8 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान यानी मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ सात विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि, जारी आईपीएल 2023 के 12वें मैच में ईशान किशन (31) और टिम डेविड (31) के अलावा मुंबई इंडियंस (MI) का कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के स्कोर तक पहुंच तक नहीं पाया, जिसके बावजूद वे 157/8 का सम्मानजनक स्कोर पोस्ट करने में कामयाब रहे, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया।

तुषार देशपांडे ने रोहित शर्मा को आउट कर लूटी सुर्खियां

इस बीच, मुंबई इंडियंस (MI) के मैच गंवाने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा सुर्खियों में हैं, और इसका श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को जाता है। CSK के अनकैप्ड गेंदबाज की धमाकेदार डिलीवरी इस MI vs CSK मैच के मुख्य आकर्षण में से एक रही, क्योंकि इसने ‘हिटमैन’ क्लीन बोल्ड कर दिया।

दरअसल, इस आईपीएल 2023 मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर बल्ला खामोश रहा। CSK द्वारा MI को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता देने के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शादार शुरुआत की, लेकिन तुषार देशपांडे ने चौथे ओवर में इस साझेदारी को पनपने से रोक दिया। चौथे ओवर की पहली गेंद पर भारतीय कप्तान ने एक शानदार छक्का लगाया, लेकिन अंत में देशपांडे अनुभवी सलामी बल्लेबाज को चकमा देने में कामयाब रहे।

हुआ यूं कि देशपांडे ने गेंद को एक अच्छी लंबाई से थोड़ा कम पिच किया और रोहित, जो मिड-विकेट पर कोणीय बल्ले से खेल रहे थे, पूरी तरह से लाइन से चूक गए और गेंद मिडिल-स्टंप पर जा लगी। MI के कप्तान आउट होने पर दंग रह गए और अविश्वास में घूरने लगे, और 13 गेंदों पर सिर्फ 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं देशपांडे की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

यहां देखिए कैसे तुषार देशपांडे ने रोहित शर्मा को किया हैरान –

close whatsapp