MI vs RR: राजस्थान के गेंदबाजों ने जायसवाल के शतक पर फेरा पानी, मुंबई टीम ने दिया रोहित को जीत का बर्थडे गिफ्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

MI vs RR: राजस्थान के गेंदबाजों ने जायसवाल के शतक पर फेरा पानी, मुंबई टीम ने दिया रोहित को जीत का बर्थडे गिफ्ट

टिम डेविड ने 14 गेंदों में 45* रनों की तूफानी पारी खेल मुंबई को दिलाई जीत

Mumbai Indians vs Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter/IPL)
Mumbai Indians vs Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter/IPL)

IPL 2023, MI vs RR: आईपीएल 2023 का 42वां मैच आज 30 अप्रैल, रविवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। बता दें कि वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने राजस्थान को रोमांचक तरीके से 6 विकेट से हरा दिया है।

गौरतलब है कि मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत होती है, और जेसन होल्डर के ओवर की पहली तीन गेंदों पर टिम डेविड लगातार तीन छक्के जड़ अपने टीम को रोमांचक मैच जिता देते हैं। डेविड ने 14 गेंदों में 45 रनों की तूफानी पारी खेली।

मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान राॅयल्स मैच का हाल:

बता दें कि मैच में राजस्थान राॅयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके बल्लेबाजों ने एक दम सही कर दिखाया। आरआर ने युवा यशस्वी जायसवाल के पहले ऐतिहासिक शतक (124 रन, 62 गेंद) के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए।

राजस्थान की ओर से जायसवाल के अलावा और कोई बल्लेबाज अधिक रन नहीं बना सका। तो वहीं आपको मुंबई की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो अरशद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो दो विकेट पीयूष चावला ने भी निकाले। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर व राइली मेरिडिथ को भी एक-एक विकेट मिला।

इसके बाद राजस्थान से मिले 213 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए, मुंबई इंडियंस की टीम 19.3 ओवर में रोमांचक तरीके से इस टारगेट को 4 विकेट खोकर हासिल कर लेती है। मुंबई की ओर से कैमरन ग्रीन ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 55 और टिम डेविड ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरी ओर आपको राजस्थान की गेंदबाजी के बारे में बताएं, तो रवि अश्विन ने 2 विकेट लिए तो ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

मुंबई इंडियंस की जीत पर देंखे फैंस के रिएक्शन

close whatsapp