GT vs MI आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा आज का आईपीएल मैच?

GT vs MI, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर-2 मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

GT vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)
GT vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 क्वालीफायर-2 मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस को क्वालीफायर-1 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 15 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से जीत कर आ रही है।

आईपीएल का पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था। टीम ने मात्र 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर जगह बनाई थी। वहीं गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी अपने नाम की थी। दोनों ही टीमें आईपीएल फाइनल में पहुंचने के लिए दमखम दिखाते हुए नजर आएगी। मौजूदा सीजन के लीग स्टेज के पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच- गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस

दिन और समय- 26 मई, शाम 7ः30 बजे

जगह- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा

 नरेंद्र मोदी स्टेडियम बैटिंग पिच है या बॉलिंग:

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 186 रन है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले में इस पिच में बल्लेबाजों को अधिक सहायता मिलते हुए नजर आएगी। टॉस जीतकर यहां पहले बल्लेबाजी का निर्णय सही हो सकता है।

(GT vs MI) गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड

आईपीएल लीग में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस ने दो और गुजरात टाइटंस ने एक में जीत दर्ज की है।

(GT vs MI) गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस फुल स्क्वॉड

गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans):

अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, दासुन शनाका, हार्दिक पांड्या (कपतान), ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, श्रीकर भरत, मैथ्यू वेड, उरविल पटेल, अलजारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, साई किशोरे, शिवम मावी, यश दयाल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):

डेवल्ड ब्रेविस, नेहल वढ़ेरा, रमनदीप सिंह, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, कैमरून ग्रीन, राघव गोयल, शाम्स मुलानी, टिम डेविड, इशान किशन, विष्णु विनोद, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, डुवान जेनसेन, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनड्रॉर्फ, क्रिस जॉर्डन

(GT vs MI) गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans):

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, आकाश मधवाल, अरशद खान, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनड्रॉर्फ

(GT vs MI Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

शुभमन गिल:

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-1 मुकबले में शुभमन गिल ने 42 रनों की पारी खेली थी। वहीं अहमदाबाद में खेले गए पिछले मुकाबले में शुभमन गिल ने 58 गेंदो में 101 रनों की पारी खेली थी। शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में 722 रनों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। शुभमन गिल मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

मोहम्मद शमी:

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया था। वहीं अहमदाबाद में खेले गए पिछले मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था। मोहम्मद शमी पर्पल कैप की रेस में 26 विकेट के साथ पहले पायदान पर है। मोहम्मद शमी मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

कौन जीतेगा मैच-

गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।

Check Here 👉 GT vs MI Dream 11 Prediction,

close whatsapp