लाइव मैच के दौरान अंपायर से बहस करना अश्विन को पड़ा महंगा, BCCI ने ठोका जुर्माना - क्रिकट्रैकर हिंदी

लाइव मैच के दौरान अंपायर से बहस करना अश्विन को पड़ा महंगा, BCCI ने ठोका जुर्माना

रविचंद्रन आश्विन पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है।

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: IPL/BCCI)
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हराया। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। वहीं राजस्थान की जीत का सबसे बड़ा कारण रविचंद्रन आश्विन की गेंदबाजी रही। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

हालांकि मैच खत्म होने के बाद रविचंद्रन आश्विन को BCCI ने कड़ी सजा दी है। दरअसल उन्हें कोड ऑफ कंडक्ट नियम तोड़ने की सजा मिली। नियम तोड़ने के लिए अब अश्विन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा है। इस बात की जानकारी खुद BCCI ने दी है।

ओस के कारण गेंद को बदलने के फैसले से मैं काफी हैरान था – रविचंद्रन आश्विन 

बता दें रविचंद्रन आश्विन पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है। वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविचंद्रन आश्विन ने कहा कि, बुधवार को चेपॉक स्टेडियम में वह अंपायरों के फैसले से काफी हैरान रह गए थे, जब अंपायरों ने गेंद बदलने का निर्णय लिया था।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, उन्होंने इससे पहले कभी भी बहुत अधिक ओस के कारण गेंद को बदलते हुए नहीं देखा था। ईमानदारी से कहूं तो इस साल के आईपीएल में मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों ने मुझे वाकई काफी हैरान कर दिया है और मैं काफी आशचर्यचकित भी हुआ हूं।

रविचंद्रन आश्विन ने कहा कि, मेरा मतलब यह है कि इन फैसलों ने मुझे अच्छे या बुरे तरीके से झकझोर कर रख दिया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मुझे लगता है कि आपको जिस चीज की जरूरत है वह है थोड़ा संतुलन। मैंने गेंद बदलने पर अंपायर से बात की तो उन्होंने मुझसे कहा कि हम अंपायर ऐसा कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि हर बार ओस पड़ने पर वे इस आईपीएल में ऐसा कर सकते हैं।

close whatsapp