IPL 2023: फैंस की हुई बल्ले-बल्ले, इस सीजन फ्री में देखने को मिलेंगे सभी मैच! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: फैंस की हुई बल्ले-बल्ले, इस सीजन फ्री में देखने को मिलेंगे सभी मैच!

रिलाइंस ने ये फैसला फीफा वर्ल्ड कप की फ्री में लाइव स्ट्रीम करने के बाद लिया है। 

IPL (Image Credit- Twitter)
IPL (Image Credit- Twitter)

फीफा वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग करने के बाद अब रिलाइंस के स्वामित्व वाला ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म जियो सिनेमा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का डिजीटल ब्राॅडकास्ट करने की योजना बना रहा है वो भी बिल्कुल फ्री में।

बता दें कि ये फैसला वायकाम 18 द्वारा फीफा वर्ल्ड कप के स्ट्रीम करने के बाद आया है। आपको याद हो कि भारत में रिलायंस के स्वामित्व वाले जियो सिनेमा ऐप पर फीफा विश्व कप 2022 का फ्री में प्रसारण हुआ था।

आईपीएल फैंस की हुई बल्ले-बल्ले

बता दें कि द हिंदू बिजनेसलाइन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वायकाम 18 फीफा वर्ल्ड कप की तर्ज पर आईपीएल 2023 को फ्री में लाइव स्ट्रीम करने की योजनाओं पर काम कर रहा है। गौरतलब है कि रिलायंस के स्वामित्व वाले वायकाम 18 ने आईपीएल के 2023 से 2027 सीजन के ऑनलाइन मीडिया अधिकार 23,758 करोड़ रूपए में खरीदे थे।

बता दें कि वायकाम 18 की योजना ओटीटी दिग्गज डिज्नी प्लस हाॅटस्टार को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के क्षेत्र में टक्क्कर देने के रूप में लग रही है। गौरतलब है कि आईपीएल के 2023 से 2027 सीजन के लिए टीवी प्रसारण (DTH राइट्स) के अधिकार स्टार डिज्नी प्लस हाॅटस्टार के पास हैं।

आईपीएल के 16वें सीजन का अगर जियो सिनेमा पर फ्री में प्रसारण होता है तो इसकी लोकप्रियता में कमाल का परिवर्तन देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में हुआ था।

अभी तक जारी नहीं हुआ है आईपीएल 2023 का शेड्यूल

बता दें कि दुनिया के सबसे बड़ी और महंगी टी-20 लीग के अगले सीजन के शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई हैं। साल 2008 में शुरू हुई इस लीग के अब तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं और इस साल 16वां सीजन खेला जाएगा।

गौरतलब है कि पहले की तरह इस बार आईपीएल अपने पुराने फाॅर्मेट में लौट रहा है। टूर्नामेंट में शामिल 10 टीमें एक-दूसरे 18 मैच खेलती हुई नजर आएगी। बता दें कि इन 18 मैचों में से एक मुकाबला होम ग्राउंड तो एक मुकाबला दूसरी टीम के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। 75 दिनों तक चलेगा ये पूरा सीजन।

close whatsapp