दिसंबर 19- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिसंबर 19- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा किकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वाॅर्नर को इंस्टाग्राम और एक्स पर किया ब्लाॅक, खिलाड़ी ने शेयर की फोटोज

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन आज 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई के कोका कोला एरिना में जारी है। तो वहीं इस ऑक्शन में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है। साथ ही आईपीएल की एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 जिताने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 6.8 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. WI vs ENG 2023: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो T20I मैचों के लिए किया टीम का ऐलान

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की T20I सीरीज के शेष दो मैचों के लिए टीम की घोषणा की। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने शिमरोन हेटमायर को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो T20I मैचों के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से ड्रॉप कर दिया है, जबकि तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को आराम दिया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. डेविड वार्नर के खिलाफ बयानबाजी मिचेल जॉनसन को पड़ी बड़ी महंगी; क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व दिग्गज पर लगाया बैन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को पूर्व साथी खिलाड़ी डेविड वार्नर पर उनके विवादित कॉलम के कारण बोर्ड के सार्वजनिक कार्यक्रमों से बाहर कर दिया। न्यूज कॉर्प के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हाल ही में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान पर्थ स्टेडियम में होने वाले दो अतिथि भाषण देने से रोक दिया था। (पढ़ें पूरी खबर)

4. IPL मिनी ऑक्शन में पहुंचे Rishabh Pant, किसी हीरो से कम नहीं लग रहा ये खिलाड़ी

इस समय दुबई में IPL 2024 को लेकर मिनी ऑक्शन किया जा रहा है, जहां खिलाड़ियों पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। दूसरी ओर इस ऑक्शन में दिल्ली टीम के साथ उनके कप्तान Rishabh Pant भी मौजूद है, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. IPL 2024: जिस प्लयेर ने पिछले सीजन SRH को लगाया था चूना, उनके पीछे दिल्ली ने Auction में 4 करोड़ उड़ा दिए

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन दुबई में हो रहा है। अभी तक कई शानदार खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई जा चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स टीम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। आगामी संस्करण में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

6. शार्दुल ठाकुर की हुई घर वापसी, आगामी IPL संस्करण में CSK की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन दुबई में हो रहा है। अभी तक कई शानदार खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई जा चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस समय चल रहे ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में फिर से शामिल किया है। बता दें, शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। (पढ़ें पूरी खबर)

7. IPL Auction 2024: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ चेन्नई को पछाड़कर इस प्रोटीज ऑलराउंडर को किया अपनी टीम में शामिल

आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर आईपीएल ऑक्शन आज 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई के कोका कोला एरिना में आयोजित हो रहा है। बता दें कि इस बार ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली जारी है, तो वहीं कुल 67 खिलाड़ी इस बार अधिकतम बिक सकते हैं। दूसरी ओर, इस ऑक्शन के पहले राउंड में ऑलराउंडर की श्रेणी में गेराल्ड कोअत्जी (Gerald Coetzee) को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पांच करोड़ रुपए की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. IPL 2024 Auction: कोलकाता ने दिखाया बाहर का रास्ता, तो गुजरात ने बेस प्राइस से करीब तीन गुना ज्यादा देकर उमेश यादव को बनाया अपना

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) आज 19 दिसंबर 2023 को दुबई में कोका कोला एरेना में शुरू है, जहां ऑस्ट्रेलिया के 2023 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस और स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इतिहास रचा। पैट कमिंस (INR 20.50 करोड़) आईपीएल के इतिहास के अब तक के दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रूपये में खरीदकर ऑस्ट्रेलियाई स्टार को आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा क्रिकेटर बना दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

9. IPL 2024 Auction: Pat Cummins को पीछे छोड़ते हुए अब Mitchell Starc बने सबसे महंगे प्लेयर, 24.75 करोड़ में KKR ने खरीदा

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन दुबई में हो रहा है। अभी तक कई शानदार खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई जा चुकी है। इस ऑक्शन में मिचेल स्टार्क के ऊपर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ की बोली लगाई है। बता दें, मिचेल स्टार्क आईपीएल के अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं।(पढ़ें पूरी खबर)

10. Who is Shubham Dubey? जिसको राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2024 ऑक्शन में बनाया करोड़पति

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन दुबई में शुरू हो चुका है। तमाम लोग काफी समय से इस नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अभी तक सभी फ्रेंचाइजियों ने कई खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगाई है।इस ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी अच्छी बोली पर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में शामिल किया है। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने शुभम दुबे को 5.8 करोड़ रुपए में खरीदा। (पढ़ें पूरी खबर)

11. IPL 2024: आईपीएल ऑक्शन में सोल्ड होने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, हर गेंद से कमाएंगे इतने लाख रुपए

आईपीएल के 17वें सीजन के लिए ऑक्शन आज 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई के कोका कोला एरिना में हो रहा है। बता दें कि जारी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिाया क्रिकेट टीम के कप्तान व तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए