2024 में इन भारतीय क्रिकेटरों ने लिया संन्यास
IPL Auction 2024: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ चेन्नई को पछाड़कर इस प्रोटीज ऑलराउंडर को किया अपनी टीम में शामिल
2 करोड़ रुपए था इस ऑलराउंडर का बेस प्राइस
अद्यतन - दिसम्बर 19, 2023 2:47 अपराह्न
IPL Auction 2024: आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर आईपीएल ऑक्शन आज 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई के कोका कोला एरिना में आयोजित हो रहा है। बता दें कि इस बार ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली जारी है, तो वहीं कुल 67 खिलाड़ी इस बार अधिकतम बिक सकते हैं।
दूसरी ओर, इस ऑक्शन के पहले राउंड में ऑलराउंडर की श्रेणी में गेराल्ड कोअत्जी (Gerald Coetzee) को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पांच करोड़ रुपए की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
बता दें कि ऑक्शन में कोअत्जी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था, तो वहीं कोअत्जी को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बिड की, लेकिन अंत में मुंबई ने बड़ी बोली लगाकर साउथ अफ्रीका टीम के उभरते हुए ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया।
🚨 𝗙𝗜𝗥𝗦𝗧 𝗣𝗨𝗥𝗖𝗛𝗔𝗦𝗘 𝗔𝗟𝗘𝗥𝗧 🚨
1️⃣ 𝕋𝕚𝕜𝕙𝕒𝕥𝕥, 𝑭𝑰𝑬𝑹𝒀, 𝗛𝗢𝗧 𝑮𝒆𝒓𝒂𝒍𝒅 𝑪𝒐𝒆𝒕𝒛𝒆𝒆 Mirch: ᴅᴇʟɪᴠᴇʀᴇᴅ! 📦🔥
#OneFamily #MumbaiIndians #IPLAuction @GeraldCoetzee62 https://t.co/AnohpuqTxy pic.twitter.com/SXCCXXygvv
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 19, 2023
गेराल्ड कोअत्जी पर एक नजर
दूसरी ओर, आपको गेराल्ड कोअत्जी के क्रिकेट आंकड़ों के बारे में बताएं तो उन्होंने हाल में ही भारत में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था। बता दें कि वर्ल्ड कप में उन्होंने खेले गए 8 मैचों में 6.23 की इकोनाॅमी से कुल 20 विकेट अपने नाम किए थे। साथ ही 44 रन देकर चार विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।
तो वहीं आपको उनके टी20 करियर के बारे में बताएं तो उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 42 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.50 की औसत व 8.08 की इकोनाॅमी से कुल 60 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने 193 रन बल्ले से भी बनाए हैं। खैर, देखने लायक बात होगी कि वह आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?
ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: 24 साल के इस वंडर बॉय को CSK ने मात्र 1.8 करोड़ में खरीदा, WC 23 में लगाई थी आग!
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो