Who is Shubham Dubey

Who is Shubham Dubey? जिसको राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2024 ऑक्शन में बनाया करोड़पति, 5.8 करोड़ रुपए किए खर्च

शुभम दुबे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए सात पारियों में 187 के ऊपर के औसत से 221 रन बनाए थे।

Shubham Dubey (Pic Source-Twitter)
Shubham Dubey (Pic Source-Twitter)

Who is Shubham Dubey? इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन दुबई में शुरू हो चुका है। तमाम लोग काफी समय से इस नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अभी तक सभी फ्रेंचाइजियों ने कई खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगाई है।

इस ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी अच्छी बोली पर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में शामिल किया है। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने शुभम दुबे को 5.8 करोड़ रुपए में खरीदा।

शुभम दुबे के लिए कई फ्रेंचाइजियों के बीच बोली की भिड़ंत देखने को मिली थी लेकिन अंत में जीत राजस्थान रॉयल्स की गई। शुभम दुबे की बात की जाए तो वो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज है जो भारतीय घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की ओर से खेलते हैं।

शुभम दुबे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए सात पारियों में 187 के ऊपर के औसत से 221 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में विदर्भ बंगाल के खिलाफ 213 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। शुभम दुबे ने विदर्भ की ओर से जबरदस्त बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में तीन चौके और 6 छक्कों की मदद से 58 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली। उनकी वजह से विदर्भ ने इस मैच को 13 गेंदें रहते हासिल कर लिया।

यही नहीं शुभम दुबे गेंदबाजी से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने 27 लिस्ट A मुकाबलों में 1 शतक और 6 अर्धशतक की बदौलत 1046 रन बनाए हैं। यही नहीं शुभम दुबे के नाम 12 मैच में 20 विकेट भी है।

शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा (Who is Shubham Dubey)

बता दें, विदर्भ की ओर से खेलते हुए शुभम दुबे ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी में 10 मैच में तीन शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 492 रन बनाए थे। यही नहीं उन्होंने 12 मैच में 27 विकेट भी झटके थे। शुभम दुबे काफी टैलेंटेड खिलाड़ी है और आगामी संस्करण में उनके जबरदस्त प्रदर्शन को देखा जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स टीम की बात की जाए तो पिछला सीजन उनके लिए इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन टीम आगामी संस्करण को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2008 सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए