IPL 2024 Auction: Pat Cummins को पीछे छोड़ते हुए अब Mitchell Starc बने सबसे महंगे प्लेयर, 24.75 करोड़ में KKR ने खरीदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024 Auction: Pat Cummins को पीछे छोड़ते हुए अब Mitchell Starc बने सबसे महंगे प्लेयर, 24.75 करोड़ में KKR ने खरीदा

मिचेल स्टार्क आईपीएल के अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं।

Mitchell Starc (Pic Source-Twitter)
Mitchell Starc (Pic Source-Twitter)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन दुबई में हो रहा है। अभी तक कई शानदार खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई जा चुकी है। इस ऑक्शन में मिचेल स्टार्क के ऊपर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ की बोली लगाई है। बता दें, मिचेल स्टार्क आईपीएल के अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था और अब मिचेल स्टार्क इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं।

जैसे ही मिचेल स्टार्क का नाम इस ऑक्शन में आया वैसे ही दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को लेकर बोली की जबरदस्त जंग शुरू हो गई। पहले ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि मुंबई इंडियंस मिचेल स्टार्क को आसानी से अपनी टीम में शामिल कर लेगा लेकिन उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स भी इस जंग में शामिल हो गई। यही नहीं गुजरात टाइटंस भी मिचेल स्टार्क को खरीदना चाहती थी लेकिन अंत में जीत कोलकाता नाइट राइडर्स की हुई।

मिचेल स्टार्क को आगामी आईपीएल संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा

मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। स्टार्क के IPL करियर की बात की जाए तो उन्होंने 27 मुकाबलों में 20.38 के औसत से 34 विकेट अपने नाम किए है। उन्होंने आईपीएल के 2015 सीजन में अपना आखिरी मुकाबला इस टूर्नामेंट का खेला था।

मिचेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। अब देखना यह है कि आगामी संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैसी गेंदबाजी करते हैं? हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिचेल स्टार्क अपने शानदार फॉर्म में नजर नहीं आए थे लेकिन अब आगामी संस्करण में वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए