आईपीएल 2023: धोनी और CSK को बधाई देते हुए तेंदुलकर ने इस बात का रखा खास ध्यान कि गुजरात टाइटंस का दिल न टूटे - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: धोनी और CSK को बधाई देते हुए तेंदुलकर ने इस बात का रखा खास ध्यान कि गुजरात टाइटंस का दिल न टूटे

सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2023 के फाइनल को टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे दिलचस्प और रोमांचक मुकाबलों में से एक बताया।

Sachin Tendulkar and MS Dhoni. (Image Source: BCCI-IPL)
Sachin Tendulkar and MS Dhoni. (Image Source: BCCI-IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सोलहवें संस्करण का समापन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के विजेता का ताज पहनने के साथ 29 मई को हो गया है।

आईपीएल 2023 के खिताब के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कांटे की टक्कर हुई, लेकिन अंत में इस रोमांचक फाइनल में एमएस धोनी की टीम ने बाजी मारी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) को पांच विकेट से मात देकर अपना पांचवां खिताब जीता और टूर्नामेंट के इतिहास में मुंबई इंडियंस (MI) के साथ संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम बनी।

‘दोनों टीमों ने हम सबका दिल जीत लिया’

GT vs CSK फाइनल के बाद महान क्रिकेटर और MI के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने धोनी और उनकी टीम को खिताबी जीत पर बधाई दी और साथ ही गुजरात टीम की उनकी शानदार लड़ाई के लिए तारीफ भी की। सचिन तेंदुलकर ने 30 मई को आईपीएल 2023 चैंपियंस की इस तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए CSK और GT दोनों के लिए शानदार मैसेज लिखा और साथ ही फाइनल को टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे दिलचस्प और रोमांचक मुकाबलों में से एक बताया।

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा: “अब तक के सबसे रोमांचक आईपीएल सीजनों में से एक का क्या शानदार अंत हुआ! CSK और GT दोनों ने जमकर लड़ाई लड़ी, लेकिन चेन्नई की बल्लेबाजी की गहराई जीत का कारक साबित हुई। इस सीजन की शुरुआत से ही दोनों टीमों के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए विजेता टीम चुनना कोई आसान काम नहीं था। यह मैच आखिरी बॉल तक जाना पहले से ही तय था।

मेरी ओर से एक और आईपीएल खिताब जीतने के लिए एमएस धोनी और पूरी चेन्नई टीम को बधाई। गुजरात टाइटंस को भी आखिरी गेंद तक उनके सराहनीय प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहिए। दुर्भाग्य से केवल 1 विजेता होता है, लेकिन दोनों टीमों ने हम सबका दिल जीत लिया! ♥️ सभी ने अच्छा खेला! 👏🏼”

close whatsapp