आईपीएल 2023: 'सचिन के बेटे होने का...'- अर्जुन तेंदुलकर को लेकर शेन वॉटसन का बयान कर देगा सभी को हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: ‘सचिन के बेटे होने का…’- अर्जुन तेंदुलकर को लेकर शेन वॉटसन का बयान कर देगा सभी को हैरान

अर्जुन तेंदुलकर ने जारी आईपीएल 2023 में अपने दो मैचों में किफायती गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया है।

Sachin-Arjun Tendulkar and Shane Watson. (Image Source: BCCI-IPL/Getty Images)
Sachin-Arjun Tendulkar and Shane Watson. (Image Source: BCCI-IPL/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित है। उन्होंने कहा दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर का बेटा होना और फिर एक क्रिकेटर होना, कोई आसान बात नहीं है, लेकिन अर्जुन ने इस लिगेसी से आने वाले दबाव को बहुत अच्छे से हैंडल किया और आईपीएल 2023 में अपने पहले दो मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

आपको बता दें, अर्जुन तेंदुलकर ने 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और अपने दो ओवरों में बिना विकेट लिए 17 रन दिए। जिसके बाद जूनियर तेंदुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आखिरी ओवर में 20 रनों का बचाव करते हुए केवल 5 रन दिए और एक विकेट लिया, और इस तरह 1/18 के आंकड़े दर्ज करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) को 14 रनों की जीत दिलाई।

अर्जुन तेंदुलकर ने दबाव को बहुत अच्छे से हैंडल किया है: शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ने ग्रेड क्रिकेटर पर कहा: ‘देखिए, मैंने अर्जुन तेंदुलकर को देखा है, उसके बारे में सुना भी है, लेकिन सच कहूं तो मैंने उन्हें पहले दो आईपीएल 2023 मैचों से पहले कभी गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा था। अर्जुन सचिन तेंदुलकर का बेटा है, तो आप समझ सकते हैं कि उनसे लोगों की कितनी उम्मीदें जुड़ी होगी और उन पर कितना दबाव होगा, तो इसके साथ खेलना और ऐसा प्रदर्शन करना, उसके लिए बहुत अच्छी बात है।

जाहिर तौर पर सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए भगवान हैं, और फिर अर्जुन तेंदुलकर पर अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने का दबाव रहा है। हालांकि, वह एक बाएं-हाथ का तेज गेंदबाज है, लेकिन इसका क्रेडिट उन्हें जाता है कि वह उस दबाव को झेलने में सक्षम है, यह जानते हुए कि उस पर क्या दबाव पड़ने वाला है। अर्जुन ने जिन दो मैचों में खेला हैं, उनमें मुंबई इंडियंस ने जीत भी हासिल की है, जिससे उसे कॉन्फिडेंस मिला है।

मैंने उसे पिछले कुछ वर्षों से MI डगआउट के आसपास रहने के अलावा बहुत कुछ करते नहीं देखा है, लेकिन इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय जूनियर तेंदुलकर को जाता है। क्योंकि जिस दिन से वह पैदा हुआ और एक क्रिकेटर के रूप में उसने अब तक जो यात्रा तय की, और इस दौरान उसने जो दबाव महसूस किया होगा, आप उस दबाव के अनुभव की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। अपने पहले दो आईपीएल मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करना बहुत प्रभावशाली है।’

close whatsapp