IPL 2023: LSG बनाम MI मुकाबले में यह रहा Shot Of The Day - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: LSG बनाम MI मुकाबले में यह रहा Shot Of The Day

इस जबरदस्त मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Quinton DeKock (Pic Source-Twitter)
Quinton DeKock (Pic Source-Twitter)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 63वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जा रहा है। इस जबरदस्त मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से ओपनिंग की। इस मैच में क्विंटन डी कॉक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 15 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 16 रन ही बना पाए। उनका विकेट पीयूष चावला ने अपने नाम किया।

हालांकि अपनी बेहतरीन पारी के दौरान क्विंटन डी कॉक ने एक बहुत ही अच्छा शॉट खेला जिसको लोग कई समय तक याद रखेंगे। मुंबई इंडियंस की ओर से LSG का दूसरा ओवर क्रिस जॉर्डन फेंकने आए थे। इस ओवर की अंतिम गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज ने लेफ्ट साइड काफी अच्छी तरह से एक शॉट खेला जो सीधा बाउंड्री के पार गई।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाए

बता दें, दोनों टीमों के लिए यह मैच को जीतना बेहद जरूरी है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाए। टीम की ओर से शानदार बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने 47 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 89* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 42 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 49* रन बनाए। वो मुकाबले के बीच में ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।

निकोलस पूरन ने 8* रन बनाए जबकि दीपक हुड्डा मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में इस समय मुंबई इंडियंस तीसरे पायदान पर है। उन्होंने अभी तक 12 मुकाबलों में 7 में जीत दर्ज की है जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की है जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अंक तालिका में चौथे पायदान पर है।

close whatsapp