बड़ी खबर! IPL 2023 से श्रेयस अय्यर हुए बाहर, जल्द ही फ्रेंचाइजी नियुक्त करेगी नया कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे।
अद्यतन - मार्च 14, 2023 3:56 अपराह्न

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। चौथे टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर को स्कैन के लिए ले जाया गया था, जिसमें पता चला कि उन्हें कुछ गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद वह पहली पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। उस वनडे सीरीज से भी श्रेयस अय्यर बाहर हो चुके हैं और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटिदार को वनडे टीम में शामिल किया गया है। लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर आ रही है जिसे सुनकर KKR फैंस को झटका लगने वाला है। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अय्यर IPL के 16वें सीजन से भी बाहर हो सकते हैं।
आईपीएल 2023 के लिए KKR नियुक्त करेगी नया कप्तान
श्रेयस अय्यर लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। पीठ के चोट के चलते श्रेयस अय्यर नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए थे। श्रेयस अय्यर की जगह पहले मैच में सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। श्रेयस ने फिर दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की थी।
लेकिन इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि श्रेयस अय्यर IPL 2023 के शुरूआती कुछ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। IPL में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी करते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स का पिछला सीजन मिला-जुला रहा था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR 14 में से 8 मुकाबले जीत पाई थी। लेकिन टीम इस साल ट्रॉफी जीतने के लिए शुरू से ही दावा मजबूत रखना चाहेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर की इंजरी को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने नया कप्तान नियुक्त करने का फैसला कर लिया है। यानी कि शुरूआती मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कोई और खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर चोट से कब तक वापसी कर सकते हैं इसे लेकर BCCI मेडिकल टीम द्वारा कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।