IPL 2023: ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में खेलेंगे या नहीं खेलेंगे? सौरव गांगुली ने दी बड़ी अपडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में खेलेंगे या नहीं खेलेंगे? सौरव गांगुली ने दी बड़ी अपडेट

पंत का इस समय मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Sourav Ganguly and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)
Sourav Ganguly and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल के आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में नहीं खेलेंगे। बता दें कि स्टार विकेटकीपर इस समय एक्सीडेंट में लगी चोट से उबर रहा है।

बता दें कि ऋषभ पंत का पिछले साल दिसंबर में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर भीषड़ कार एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में पंत को काफी चोटें आई थी। एक्सीडेंट के बाद आनन-फानन में पंत को पहले पास के एक अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए देहरादून के मैक्स हाॅस्पिटल रेफर कर दिया गया था।

वहीं पंत को दाएं पैर की एक बहुत जरूरी सर्जरी के लिए देहरादून से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया था। इस समय वह मुंबई में अपनी चोट से उबर रहे हैं। तो दूसरी तरफ सौरव गांगुली ने पंत के आईपीएल खेलने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

आईपीएल 2023 में नहीं खेलेंगे पंत- गांगुली

बता दें कि ऋषभ पंत के आईपीएल 2023 में खेलने को लेकर सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। स्पोर्ट्स टुडे के हवाले से गांगुली ने कहा, ऋषभ पंत आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ कनेक्शन में हूं। यह टीम के लिए एक शानदार आईपीएल होगा, हम अच्छा करेंगे, लेकिन ऋषभ पंत की चोट दिल्ली कैपिटल्स को प्रभावित करेगी।

वहीं आपको पंत की हेल्थ अपडेट के बारे में बताएं तो दाएं पैर में लीगामेंट सर्जरी के कारण वह  क्रिकेट से करीब 6 महीने तक दूर रह सकते हैं। साथ ही बता दें कि चोटिल पंत को कोई भी आर्थिक नुकसान नहीं होगा।

गौरतलब है कि पंत को दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी 16 करोड़ और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ग्रेड ए क्रिकेट खिलाड़ी केंद्रीय अनुबंध के तहत पांच करोड़ रूपए का भुगतान करेगी।

close whatsapp