IPL 2023 ‘गावस्कर सर ने उनसे कहा, ‘खुद को कम से कम 10 गेंदें दो’ – संजू सैमसन को लेकर बोले श्रीसंत
आईपीएल 2023 राजस्थान राॅयल्स के लिए ठीक नहीं रहा है कि लेकिन अब संजू सैमसन को लेकर श्रीसंत ने बड़ा खुलासा किया है।
अद्यतन - मई 26, 2023 5:30 अपराह्न

आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स का प्रदर्शन आईपीएल के जारी 16वें सीजन में कुछ खास नहीं रहा है। बता दें कि आईपीएल 2022 की फाइनलिस्ट राजस्थान अपने पिछले साल वाले प्रदर्शन को दोहरान में कामयाब नहीं रही है। टीम ने टूर्नामेंट को 14 अंको के साथ पांचवे स्थान पर फिनिश किया।
गौरतलब है कि राजस्थान ने आईपीएल 2023 की शुरूआत शानदार तरीके से की थी, उन्होंने पहले 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद के हुए पांच मैचों में से चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर टीम के कप्तान संजू सैमसन का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। संजू ने 14 मैचों में 362 रन बनाए।
हालांकि, अब संजू सैमसन की लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बड़ा खुलासा किया है। श्रीसंत ने अपने बयान में कहा है कि संजू को सुनील गावस्कर ने कहा था कि खुद को समय दें और कम से कम खुद के लिए 10 गेंद खेलें।
श्रीसंत ने किया बड़ा खुलासा
बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक बातचीत में श्रीसंत ने संजू सैमसन को लेकर कहा- मैं संजू का सपोर्ट करता हूं क्योंकि वह अंडर-14 में मेरी कप्तानी में खेला था। पिछले 4-5 वर्षों में, जब मैं उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में देखता हूं, तो मैंने उन्हें हमेशा कहा है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी प्रदर्शन करें नाकि सिर्फ आईपीएल में, लगातार प्रदर्शन करें।
श्रीसंत ने आगे कहा- इशान किशन और ऋषभ पंत दोनों ही संजू सैमसन से काफी आगे हैं। लेकिन मैं जानता हूं कि पंत अभी नहीं हैं, लेकिन वे वापसी करेंगे। मेरी उनसे बातचीत हुई है उन्होंने कहा है कि वह 6 से 8 महीने में वापसी कर सकते हैं।
हालांकि, जिस तरीके से आईपीएल के दो-तीन मैचों में संजू सैमसन आउट हुए थे, उसको देखकर सुनील गावस्कर सर ने उनसे कहा था कि खुद को कम से कम 10 गेंद दो, विकेट को पढ़ों। तुम में इतना हुनर है कि अगर तुम 12 गेंद बाद 0 रन पर हो तो भी 25 गेंदों में 50 रन बना सकते हो।