आईपीएल 2023: इस सीजन नई भूमिका में नजर आएंगे सुरेश रैना, इयोन मोर्गन और क्रिस गेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: इस सीजन नई भूमिका में नजर आएंगे सुरेश रैना, इयोन मोर्गन और क्रिस गेल

आईपीएल 2022 में हिंदी कमेंट्री करते नजर आए थे सुरेश रैना।

Suresh Raina, Chris Gayle and Eoin Morgan (Image Credit- Twitter)
Suresh Raina, Chris Gayle and Eoin Morgan (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना आईपीएल 2023 में क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में वापसी करने वाले हैं। बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में नीलामी होने जा रही है।

बता दें कि जियो स्पोर्ट्स ने सुरेश रैना को एक पैनल डिस्कशन में क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर बुलाया है। इस पैनल में रैना के अलावा पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर पावर हिटर क्रिस गेल भी शामिल होंगे।

बता दें कि आईपीएल के लिए इस साल होने वाली नीलामी के लिए क्रिस गेल ने खुद को रजिस्टर नहीं कराया था। वहीं पिछले साल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद इयोन मोर्गन ने भी अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया है। वह आखिरी बार साल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे, जहां उन्होंने अपनी कप्तान में केकेआर को आईपीएल को फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन वहां वो चेन्नई से हार गए थे।

आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रहे थे रैना

तो वहीं पिछली बार सीएसके से रिलीज होने के बाद सुरेश रैना ने खुद को आईपीएल 2022 ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में रुचि नहीं दिखाई थी और वह अनसोल्ड रहे थे। हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन में वह स्टार स्पोर्ट्स के लिए हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आए थे।

बता दें कि आईपीएल में सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है। वो एक समय आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वहीं अभी वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। 205 मैचों में रैना ने 32.52 की औसत से 5528 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।।

इसके अलावा आपको बता दें इस साल की शुरुआत में सुरेश रैना ने क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की थी। इसके बाद वह विदेशों की फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र हो गए थे और अभी हाल ही में खत्म हुई आबू धाबी T10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। बता दें कि रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 T20 मैच खेले हैं।

close whatsapp