IPL 2023: डिजिटल प्लेटफॉर्म में हुआ भारी इजाफा, टीवी रेटिंग में देखने को मिली गिरावट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: डिजिटल प्लेटफॉर्म में हुआ भारी इजाफा, टीवी रेटिंग में देखने को मिली गिरावट

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के टीवी रेटिंग में काफी गिरावट देखने को मिली है।

IPL 2023 Playoffs Tickets (Image Credit- Twitter)
IPL 2023 Playoffs Tickets (Image Credit- Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के टीवी रेटिंग में काफी गिरावट देखने को मिली है। इस सीजन में तमाम दर्शक डिजिटल स्ट्रीमिंग का प्रयोग ज्यादा कर रहे हैं। यही नहीं टीवी के विज्ञापन में भी काफी गिरावट देखने को मिली है।

BARC की हालिया डाटा के मुताबिक ज्यादातर दर्शक डिजिटल स्ट्रीमिंग में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले देख रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के बाद से ही इस में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग एचडी दर्शकों की संख्या केवल 30.8 मिलियन है।

स्टार द्वारा इस बात पर हामी भरी गई है कि 80 एमएन+ एचडी रीच में आउट ऑफ होम एचडी टीवी भी शामिल है। लोग ज्यादातर डिजिटल प्लेटफार्म में मुकाबले देखने को उत्साहित हैं और इसी वजह से टीवी रेटिंग भी लगातार गिरती जा रही है।

डिजिटल स्ट्रीमिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लगाई लंबी उछाल

जहां एक तरफ टीवी के विज्ञापन पिछले सीजन में 40% गिर गए हैं वहीं दूसरी ओर डिजिटल प्लेटफॉर्म में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के मुकाबले में कुल 2.5 करोड़ व्यूज आए थे। यह इस सीजन का सबसे ज्यादा देखने वाला मुकाबला रहा। डिजिटल प्लेटफॉर्म में लगातार तेजी से उछाल देखने को मिल रही है। स्पॉन्सरशिप और विज्ञापन की मानें तो जिओ सिनेमा ने 26 स्पॉन्सर अपने नाम किए हैं जो कि किसी भी स्पोर्टिंग इवेंट में सबसे ज्यादा है।

सबसे खास बात यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अभी क्वालीफायर 2 और इस सीजन का फाइनल मुकाबला होना बचा है। तमाम लोग इन दोनों मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी थी और फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से मात दी। अब क्वालीफायर 2 मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला जाना है। जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी वो फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भिड़ेगी।

close whatsapp