उमेश यादव ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बने एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

उमेश यादव ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बने एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज

उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

Umesh Yadav (Image Source: BCCI/IPL)
Umesh Yadav (Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए।

वहीं इस मैच में KKR के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। दरअसल वह आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के साथ पहले स्थान पर थे।

उमेश यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

बता दें आईपीएल में ड्वेन ब्रावो ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट झटके थे, उन्होंने कुल 33 विकेट लिए थे। वहीं उमेश यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए शानदार गेंदबाजी कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। बता दें भानुका राजपक्षे को आउट कर उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया। आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ वो 34 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

बता दें उमेश यादव के बाद यह रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है, उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 33 विकेट झटके हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो के साथ इस लिस्ट में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नरेन का नाम भी शामिल हैं, उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 33 विकेट चटकाए हैं।

वहीं सुनील नरेन के बाद लसिथ मलिंगा का भी नाम दर्ज है। दरअसल उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार का भी नाम शामिल है। बता दें भुवी ने भी बेहतरीन गेंदबाजी कर कोलकता नाईट राइडर्स के खिलाफ 30 विकेट चटकाए हैं।

close whatsapp