विराट कोहली ने जूनियर विली को दिया शानदार उपहार, अपना साइन किया हुआ बल्ला और साथ ही उसपर व्यक्तिगत संदेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली ने जूनियर विली को दिया शानदार उपहार, अपना साइन किया हुआ बल्ला और साथ ही उसपर व्यक्तिगत संदेश

डेविड विली के पैर में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वो अब इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं।

David Willey Son (Pic Source-Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज डेविड विली ने अपनी टीम के साथी विराट कोहली के प्रति आभार व्यक्त किया है क्योंकि भारतीय बल्लेबाज ने उनके बेटे को एक बल्ला तोहफे के रूप में दिया। बता दें, इस बल्ले में विराट कोहली ने अपना साइन किया और साथ ही एक व्यक्तिगत संदेश भी लिखा। डेविड विली का बेटा भी इसको देख काफी खुश हुआ।

बता दें, डेविड विली के पैर में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वो अब इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं। वो अपने घर वापस जा चुके हैं जहां उन्होंने अपने परिवार वालों के साथ मुलाकात की और साथ ही अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जिसमें वो कोहली के साइन किए हुए बल्ले के साथ खड़ा हुआ है। इसी के साथ इंग्लिश तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को धन्यवाद भी दिया।

डेविड विली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘ भविष्य @royalchallengersbanglore खिलाड़ी? हर बादल- बच्चे खुश है कि मैं घर वापस जल्दी आ गया। मेरे लड़के के लिए बहुत ही बड़ा सरप्राइस क्योंकि वो अब अपना पहला क्रिकेट सीजन शुरू करने जा रहा है। एक व्यक्तिगत संदेश और @viratkohli द्वारा साइन किया गया बल्ला। शुक्रिया।’

डेविड विली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में साझा किया यह पोस्ट:

बता दें, डेविड विली की जगह अनुभवी ऑलराउंडर केदार जाधव को RCB टीम में शामिल किया गया है। उन्हें 1 करोड़ रुपए में RCB टीम ने अपने खेमे में शामिल किया है। केदार जाधव ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में 93 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 123.17 के स्ट्राइक रेट से 1196 रन बनाए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट के इस सीजन में 9 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जबरदस्त मात दी थी। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके कई खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

close whatsapp