आईपीएल 2023: MI के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद अपना बल्ला चूमने से खुद को रोक नहीं पाए शुभमन गिल; रोहित शर्मा से बीच मैदान में मिली शाबाशी
शुभमन गिल जारी आईपीएल 2023 में तीन शतक लगा चुके हैं।
अद्यतन - मई 27, 2023 11:27 पूर्वाह्न

गुजरात टाइटंस (GT) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में आग उगल रहा है, और उनके बल्ले से निकले छक्कों और चौकों की गूंज गेंदबाजों और विरोधी टीमों के कानों में लंबे समय तक रहने वाली है।
भारत के स्टार क्रिकेटर ने गुजरात टाइटंस (GT) के एक और बेहद अहम मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली और रिकॉर्ड बुक में अपना दर्ज किया, जिसके बाद उनके जश्न का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, शुभमन गिल ने 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर में पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार शतक लगाया और गुजरात टाइटंस (GT) को लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में मदद की।
शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में तीसरे शतक के बाद बल्ले को चूमा
भारत के दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 60 गेंदों में 129 रनों को तूफानी पारी खेली, और अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी के दौरान सात चौकें और दस छक्के लगाए, और गुजरात टाइटंस (GT) को आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर में 62 रनों की जीत दर्ज करने में मदद की। अब आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस बीच, शुभमन गिल ने जारी आईपीएल 2023 के पिछले चार मैचों में अपना तीसरा शतक जड़ने के बाद अपने बल्ले को चूमा और अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में अपनी धमाकेदार पारी का जश्न मनाया। उन्होंने अपना हेलमेट निकालकर दर्शकों की तालियों को आनंद लिया। इस दौरान एक तरफ जहां पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था, वहीं मैदान में मौजूद MI और भारत के कप्तान रोहित शर्मा गिल को उनकी रिकॉर्ड तोड़ पारी के लिए बीच मैदान में युवा स्टार को बधाई देते हुए नजर आए।
यहां देखिए गिल के सेलिब्रेशन का वीडियो –
𝙂𝙄𝙇𝙇𝙞𝙖𝙣𝙩! 👏👏
Stand and applaud the Shubman Gill SHOW 🫡🫡#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI | @ShubmanGill pic.twitter.com/ADHi0e6Ur1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
आपको बता दें, शुभमन गिल विराट कोहली और जोस बटलर के बाद आईपीएल के एक सीजन में 800 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। गिल टूर्नामेंट के एक सीजन में तीन या अधिक शतक लगाने वाले कोहली और बटलर के बाद तीसरे बल्लेबाज भी बने।
इसके अलावा, गुजरात टाइटंस (GT) स्टार आईपीएल के नॉकआउट चरणों में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। गिल ने आईपीएल के प्लेऑफ के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया, और गुजरात टाइटंस (GT) को टूर्नामेंट के इतिहास में अपना हाईएस्ट स्कोर पोस्ट करने में मदद की।