वीडियो: जीत के बाद उछल पड़े विराट कोहली और रोहित, गले लगाकर मनाया जश्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: जीत के बाद उछल पड़े विराट कोहली और रोहित, गले लगाकर मनाया जश्न

इस मुकाबले में विराट ने भी खेली 63 रनों की पारी।

Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को टीम इंडिया ने 1 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर कोहली थे और दबाव पूरी तरह से डेनियल सैम्स पर था। तेज गेंदबाज ने धीमी गेंद फेंकी और कोहली ने इस गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का जड़ा। और यहां से भारत की जीत लगभग सुनिश्चित लग रही थी, तो सैम्स ने अगली ही गेंद पर शॉर्ट और वाइड गेंद डालकर कोहली को आउट किया।

कोहली ने विराट को लगाया गले

इस बीच कोहली जब आउट होकर ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तब रोहित ने उन्हें रोका और शानदार पारी खेलने के लिए उनकी पीठ थपथपाई। इसके बाद कोहली कप्तान रोहित के साथ सीढ़ियों पर बैठ गए और मैच देखने लगे। इस बीच जब टीम इंडिया ने मैच जीता तो दोनों एक साथ जश्न मनाते हुए नजर आए और इसका वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हार्दिक पांड्या ने जैसे ही 19वें ओवर की 5वीं यॉर्कर गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जश्न मनाने लगे। इस दौरान रोहित ने विराट कोहली को गले भी लगाया।

यहां देखिए रोहित शर्मा और रोहित शर्मा का वो वीडियो

आपको बता दें कि, विराट ने इस मैच में 63 रन बनाए। इस दौरान कोहली ने 3 चौकों और 4 छक्के भी लगाए। टी-20 क्रिकेट में किंग कोहली का यह 33वां अर्धशतक है। T20I में कोहली अब 3660 रन बना चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अब टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

close whatsapp