आईपीएल 2023: स्टार स्पोर्ट्स से हुई भारी चूक, RR ने आईपीएल ब्रॉडकास्टर को ट्रोल करने में नहीं लगाई देर
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ चार विकेट की जीत दर्ज की।
अद्यतन - May 20, 2023 12:05 pm

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने 19 मई को धर्मशाला में राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए जारी आईपीएल 2023 के 66वें मैच के दौरान भारी गड़बड़ कर दी, जो बेहद हास्यजनक और हैरान कर देने वाली थी।
दरअसल, जब टॉस के दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन प्रेजेंटर और जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर म्पुमेल्लो म्बंगवा के साथ बात कर रहे थे, आईपीएल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने RR के कप्तान के रूप में युजवेंद्र चहल का नाम दिखाया।
राजस्थान रॉयल्स (RR) कप्तान युजवेंद्र चहल?
इस घटना ने सभी ने ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि यह ब्रॉडकास्टरों द्वारा की गई बहुत बड़ी गड़बड़ी थी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम को स्क्रीन पर फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में प्रदर्शित किया, जबकि संजू सैमसन वहां धर्मशाला में म्पुमेल्लो म्बंगवा के साथ बात कर रहे थे।
आईपीएल के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने स्क्रीन पर दिखाया: “युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान।”
🚨 Toss Update 🚨@rajasthanroyals win the toss and elect to field first against @PunjabKingsIPL.
Follow the match ▶️ https://t.co/3cqivbD81R #TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/7j2KjpH0yr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023
फिर क्या था, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इस गलती के लिए स्टार स्पोर्ट्स का मजाक उड़ाने में ज्यादा समय नहीं लिया और ट्विटर पर कहा कि वे पहले नहीं है, जिन्होंने चहल को टीम का कप्तान समझ लिया। इसके अलावा, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 2022 के एक पोस्ट को रीट्वीट किया, जिसमें टीम ने चहल को फ्रेंचाइजी का कप्तान बताया था।
यहां देखिए वो ट्वीट –
.@StarSportsIndia you're not the first ones 😂 https://t.co/yHtatjXhdj
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 19, 2023
अगर मैच की बात करे, तो राजस्थान रॉयल्स (RR) ने देवदत्त पडिक्कल (51), यशस्वी जायसवाल (50), और नवदीप सैनी (3/40) के शानदार प्रदर्शन के बदौलत पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ चार विकेट की जीत दर्ज की। धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ चार इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2023 की अंकतालिका में पांचवे स्थान पर अपने इस सीजन का अंत किया, जबकि वे पिछले सीजन में उप-विजेता रहे थे।