IPL के इतिहास में अभी तक 10 गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं

IPL 2024: 17वां सीजन शुरू होने में सिर्फ 10 दिन बाकी और अब तक सिर्फ 10 गेंदबाजों ने किया है ऐसा कारनामा

22 मार्च से शुरू हो रहा IPL का 17वां सीजन।

(Photo Source: X/Twitter)
(Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 को लेकर फैंस के बीच उत्साह अपने चरम पर है। टूर्नामेंट का 17वां सीजन 22 मार्च 2024 से शुरू होगा और इसके शुरू होने में अब 10 दिन का वक्त बाकी रह गया है। फैंस बेसब्री से टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा।

क्या आप जानते हैं? IPL के इतिहास में अभी तक 10 गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं

आपको बता दें कि उन 10 गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल, ड्वेन ब्रावो, पीयूष चावला, अमित मिश्रा, आर अश्विन, लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार, सुनील नरेन, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह का नाम है। इन गेंदबाजों में से युजवेंद्र चहल (187 विकेट), पीयूष चावला (179 विकेट), अमित मिश्रा (173 विकेट), आर अश्विन (171 विकेट), भुवनेश्वर कुमार (170 विकेट), सुनील नरेन (163 विकेट) और रवींद्र जडेजा (152 विकेट) अभी भी खेल रहे हैं।इन इन

इन गेंदबाजों के कुछ खास रिकार्ड्स की बात करें तो 2011 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए लसिथ मलिंगा ने 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था। उनके अलावा ड्वेन ब्रावो ने 2013 (32 विकेट) और 2015 (26 विकेट) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए पर्पल कैप जीता था। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 2016 (23 विकेट) और 2017 (26 विकेट) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पर्पल कैप जीता था। वहीं 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था।

21 मैचों के लिए हुआ है शेड्यूल का ऐलान

अभी तक IPL के शुरुआती 17 दिन के मैचों के शेड्यूल की घोषणा की गई है। मार्च से मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पूरे शेड्यूल की घोषणा बाद में करेगा। बीसीसीआई ने कुल 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया है। पहला मुकाबला 22 मार्च को आठ बजे से खेला जाएगा, जिसके बाद दोपहर के मैच 3:30 PM और शाम के मुकाबले 7:30 PM बजे शुरू होंगे। इस दौरान फैंस को कुल चार डबल हेडर मैच खेले जाएंगे।

दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप इस लीग के कुछ ही दिनों बाद शुरू हो रहा है, इसलिए फाइनल 26 मई को होने की संभावना है। वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला वर्ल्ड कप मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा, जबकि ICC टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच होगी।

close whatsapp