IPL 2024: 3 गेंदबाज जो आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई को जीत दिलाएंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: 3 गेंदबाज जो आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई को जीत दिलाएंगे

मुंबई और चेन्नई के बीच यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Jasprit Bumrah (Photo Source: BCCI/IPL)
Jasprit Bumrah (Photo Source: BCCI/IPL)

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच आईपीएल 2024 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला आज 14 अप्रैल को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

हालांकि, अपने होम ग्राउंड पर पांच बार की चैंपियन मुंबई को हराने के लिए इतने ही बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। तो वहीं जिस तरह से मुंबई ने अपने पिछले दो मुकाबलों में प्रदर्शन किया है, उसे देखकर लग रहा है कि उसे रोकना अब किसी भी टीम के बस की बात नहीं हैं। लेकिन चेन्नई किसी टीम को उसके घर पर हराने के लिए जानी जाती है।

तो वहीं पिछले पांच मैच जो मुंबई और चेन्नई के बीच हुए हैं, उसमें से 4 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है। लेकिन जब 14 अप्रैल को दोनों ही टीमें आपने-सामने होंगी तो मुंबई के ये 3 गेंदबाज उसे यह मैच जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। तो आइए इन तीन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं:

1. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

याॅर्कर स्पेशलिस्ट और बूम-बूम बुमराह के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज साबित होने वाले हैं। तो वहीं बुमराह की फाॅर्म भी इस समय उनका पूरा साथ दे रही है, और वह पिछले मैच में टीम के सबसे बड़े मैच विनर के रूप में सामने आए थे।

गौरतलब है कि बुमराह ने अपनी लेजर गाइडड मिसाइल जैसी गेंदबाजी के बूते आरसीबी के खिलाफ पांच विकेट हासिल किए थे। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों के बड़े विकेट हासिल किए थे, जिसकी वजह से आरसीबी मैच में मुंबई को बड़ा टारगेट देने में असफल रही। तो वहीं जब सीएसके के खिलाफ बुमराह खेलने उतरेंगे तो कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद उनसे होगी।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp