IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो SRH vs LSG मैच के दौरान बन सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो SRH vs LSG मैच के दौरान बन सकते हैं

जहां एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 6वें पायदान पर है।

SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)
SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)

आज यानी 8 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इन दोनों ही टीमों के बीच इस सीजन का पहला मैच है।

दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ दोनों के 12-12 अंक हैं। जहां एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 6वें पायदान पर है। आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच के दौरान बन सकते हैं।

1- क्विंटन डी कॉक टी20 में दक्षिण अफ्रीका की ओर से 1000 चौके जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं

Quinton de Kock (Photo Source: IPL/BCCI)
Quinton de Kock (Photo Source: IPL/BCCI)

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्विंटन डी कॉक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं टी20 में भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। बता दें, क्विंटन डी कॉक टी20 फॉर्मेट में 1000 चौके जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी बन सकते हैं। अगर उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ छह चौके मार दिए तो वो इस बेहतरीन उपलब्धि को अपने नाम कर लेंगे।

बता दें, क्विंटन डी कॉक ने अभी तक 336 टी20 में 994 चौके जड़े है। उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में 137 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp