3 record that were broken during RCB vs PBKS match

IPL 2024: Match 6: तीन रिकॉर्ड जो RCB vs PBKS मैच के दौरान बने

RCB ने PBKS को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया।

RCB vs PBKS (Photo Source: IPL Official Website)
RCB vs PBKS (Photo Source: IPL Official Website)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 6 मैच खेले जा चुके हैं। सोमवार 25 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी को 4 विकेट से जीत मिली। इस जीत के साथ ही इस सीजन पॉइंट्स टेबल में RCB का खाता भी खुला।

RCB की इस जीत के साथ-साथ कुछ और भी रिकार्ड्स थे जो इस मैच के दौरान बने। इस आर्टिकल में आज हम उन्हीं तीन बड़े रिकार्ड्स के बारे में बात करेंगे जो इस मैच के दौरान बने। वो तीन रिकार्ड्स कौन से हैं आइए जानते हैं।

3) टी20 में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय प्लेयर बने विराट कोहली

Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)
Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)

अपनी मैच विनिंग पारी के अलावा, विराट कोहली ने RCB के लिए फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने इस मैच में दो कैच लपके। वह पहले जॉनी बेयरस्टो का कैच लेने के लिए कवर से मिड-ऑफ तक दौड़े और फिर लॉन्ग-ऑफ पर शिखर धवन का एक आसान सा कैच पकड़ा।

इसके साथ ही कोहली अब टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय बन गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने अब 375 टी20 मैचों में 174 कैच पूरे लपके हैं और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपने करियर के दौरान 172 कैच लिए थे।

2) अनुज रावत अब आईपीएल की एक पारी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर हैं

RCB vs PBKS
RCB vs PBKS

जहां विराट कोहली ने आउटफील्ड में दो कैच लपके, वहीं अनुज रावत ने मैच में सबसे ज्यादा कैच लपके। 24 वर्षीय अनुज रावत जो आईपीएल 2024 में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए चार कैच लपके।

इस 4 कैच को लपक कर रावत एक आईपीएल पारी में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाला भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। वह एमएस धोनी, नमन ओझा, रिद्धिमान साहा, पार्थिव पटेल और टीम के साथी दिनेश कार्तिक के साथ इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आईपीएल की एक पारी में एक बार चार कैच लिए हैं।

1) विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक पूरे किए

Virat Kohli (IPL Official Website)
Virat Kohli (IPL Official Website)

कल का मैच कई मायनों में विराट कोहली के लिए एक यादगार मैच था। उन्होंने इस मैच में 77 रनों की पारी खेलकर कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। कोहली की 77 रनों की पारी ने न केवल आरसीबी को लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की, बल्कि वह टी-20 क्रिकेट में 100 बार 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय भी बन गए।

अपनी 361वीं टी20 पारी खेलते हुए कोहली के नाम अब 12,092 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आठ शतक और 92 अर्धशतक जड़े हैं। 35 वर्षीय विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल तीसरे प्लेयर हैं। कोहली से पहले, यह क्रिस गेल (110) और डेविड वार्नर (109) के नाम ये खास रिकॉर्ड था।

close whatsapp