IPL 2024 3 landmarks that were reached in CSK vs KKR Match 22

IPL 2024: Match 22: तीन बड़े रिकार्ड्स जो CSK vs KKR मैच के दौरान बने

कल के मैच में चेन्नई ने कोलकाता को सात विकेट से हराया।

CSK (Photo Source: BCCI/IPL)
CSK (Photo Source: BCCI/IPL)

लगातार पिछले दो मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) IPL 2024 में जीत की पटरी पर लौट आई है। चेन्नई ने लगातार दो मैच गंवाने के बाद सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने CSK के सामने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 138 रनों का टारगेट रखा था, जो उनकी टीम ने 14 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 58 गेंदों में 9 चौकों की बदौलत नाबाद 67 रन बनाए। इस मैच में CSK के लिए गायकवाड़ ने विनिंग चौका लगाया। वहीं श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर के लिए यह इस सीजन पहली हार है। इससे पहले कोलकाता ने लगातार तीन मैच जीते थे। चेन्नई की जीत के अलावा इस मैच में और भी कई बड़े रिकार्ड्स बने, क्या हैं वो रिकार्ड्स आइए जानते हैं।

IPL 2024: 3 landmarks that were reached in CSK vs KKR Match 22 (तीन बड़े रिकार्ड्स जो इस मैच के दौरान बने)

3) IPL इतिहास में 1000+ रन, 100+ विकेट और 100+ कैच वाले पहले खिलाड़ी बने रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja (Photo Source: BCCI/IPL)
Ravindra Jadeja (Photo Source: BCCI/IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोमवार को केकेआर के खिलाफ दो कैच लेकर एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। मैच से पहले उनके नाम 98 आईपीएल कैच थे। हालांकि, मैच के दौरान जडेजा दो कैच लेकर 100 कैच पूरे करने वाले पांचवें आउटफील्ड खिलाड़ी बन गए। इसके साथ ही वो 1000+ रन, 100+ विकेट और 100 कैच लेने वाले पहले प्लेयर बने। IPL में अब तक 231 मैचों में, जडेजा ने 2,776 रन बनाए हैं और 156 विकेट लिए हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp