IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो RR बनाम LSG मैच के दौरान बन सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो RR बनाम LSG मैच के दौरान बन सकते हैं

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी इस सीजन में संजू सैमसन करेंगे जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे।

Rajasthan Royals (Photo Source: Getty Images)
Rajasthan Royals (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का चौथा मुकाबला आज यानी 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी इस सीजन में संजू सैमसन करेंगे जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे। दोनों ही टीमें इस सीजन में काफी मजबूत नजर आ रही है। दोनों के पास कई शानदार बल्लेबाज है जो इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच के दौरान बन सकते हैं।

1- केएल राहुल टी20 में 600 चौके जड़ने का रिकॉर्ड बना सकते हैं

KL Rahul, LSG (Image Credit- Twitter)
KL Rahul, LSG (Image Credit- Twitter)

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर तमाम लोगों की निगाहें होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले कुछ समय से केएल राहुल को ओपनिंग करते हुए देखा गया है।

केएल राहुल टी20 क्रिकेट में 600 चौके जड़ने के रिकॉर्ड से सिर्फ दो चौके पीछे है। अगर केएल राहुल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो चौके जड़ देते हैं तो वो टी20 क्रिकेट में 600 चौके जड़ने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज होंगे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp