IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो RCB बनाम LSG मैच के दौरान बन सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो RCB बनाम LSG मैच के दौरान बन सकते हैं

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज किया जबकि एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।

RCB vs LSG (Photo Source: IPL Official Website)
RCB vs LSG (Photo Source: IPL Official Website)

आज यानी 2 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें इस सीजन में अभी तक पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज किया जबकि एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। अब दोनों ही टीमों की निगाहें आगामी मैच पर होगी। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान बन सकते हैं।

1- क्विंटन डी कॉक एबी डी विलियर्स को पछाड़ सकते हैं

Quinton de Kock
Quinton de Kock

पंजाब किंग्स के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 38 गेंदों में 54 रन बनाए थे। उन्होंने अभी तक टी20 में 319 पारी में 9407 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

अगर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आरसीबी के खिलाफ 18 रन और बना लेते हैं तो वो एबी डी विलियर्स के 9424 रन को पछाड़ देंगे। क्विंटन डी कॉक के आईपीएल के आंकड़ों के बारे में बात की जाए तो उन्होंने इस बेहतरीन लीग में 2965 रन बनाए हैं। अगर आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाज 35 रन बना लेते हैं तो फाफ डु प्लेसिस (5,162 रन) और एबी डी विलियर्स (4,179 रन) के बाद वो तीसरे दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने आईपीएल में 3000 रन बनाए हो।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp