IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो KKR बनाम PBKS मैच के दौरान बन सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो KKR बनाम PBKS मैच के दौरान बन सकते हैं

आईपीएल 2024 की अंक तालिका में कोलकाता टीम 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।

KKR vs PBKS (Photo Source: BCCI/IPL)
KKR vs PBKS (Photo Source: BCCI/IPL)

आज यानी 26 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेंगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने 7 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है, जबकि दो में उसे हार झेलनी पड़ी है। फिलहाल आईपीएल 2024 की अंक तालिका में कोलकाता टीम 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।

वहीं पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने 8 मैचों में दो में जीत दर्ज की है, जबकि 6 में टीम ने हार झेली है। इस वक्त आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पंजाब किंग्स चार अंकों के साथ 9वें पायदान पर है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच के दौरान बन सकते हैं।

1- वरुण चक्रवर्ती कोलकाता टीम के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं

Varun Chakravarthy (Photo Source: Twitter)
Varun Chakravarthy (Photo Source: Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 62 मैच खेले हैं, जिसमें बेहतरीन स्पिनर ने 69 विकेट झटके हैं।

कोलकाता टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वरुण चक्रवर्ती चौथे पायदान पर हैं। अगर वरुण पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट और ले लेते हैं, तो वो कोलकाता टीम के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बन जाएंगे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp