IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो RR बनाम MI मैच के दौरान बन सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो RR बनाम MI मैच के दौरान बन सकते हैं

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अभी तक इस सीजन में शानदार रहा है। उन्होंने 7 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार झेलनी पड़ी है।

Rajasthan Royals (Photo Source: BCCI/IPL)
Rajasthan Royals (Photo Source: BCCI/IPL)

आज यानी 22 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेंगी।

बता दें, राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अभी तक इस सीजन में शानदार रहा है। उन्होंने 7 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार झेलनी पड़ी है। 12 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पहले पायदान पर है। अपने पिछले मैच में राजस्थान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हराया था।

मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन 7 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में मुंबई इंडियंस 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। आज हम आपको बताते हैं तीन ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच में बन सकते हैं।

1- जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स की ओर से 3000 रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं

Jos Buttler (Photo Source: X/Twitter)
Jos Buttler (Photo Source: X/Twitter)

जोस बटलर ने आईपीएल 2024 में अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और दो शतक जड़े हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में जोस 54 रन और बना लेते हैं तो वो पहले विदेशी खिलाड़ी होंगे जो राजस्थान रॉयल्स की ओर से 3000 रन बना लेंगे।

बटलर को राजस्थान टीम ने 2018 में खरीदा था और उन्होंने 43 के ऊपर के औसत और 148 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 2946 रन बनाए हैं। इस समय जिस फॉर्म में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज है ऐसा कहा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में वो यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp