IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो SRH बनाम RCB मैच के दौरान बन सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो SRH बनाम RCB मैच के दौरान बन सकते हैं

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में 7 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

RCB vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)
RCB vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)

आज यानी 25 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस सीजन में 7 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे पायदान पर है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में उनका प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने अभी तक आईपीएल 2024 में 8 मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 7 में टीम ने हार का सामना किया है। आरसीबी आईपीएल 2024 की अंक तालिका में दो अंक के साथ आखिरी पायदान पर है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच के दौरान बन सकते हैं।

1- फाफ डु प्लेसिस टी20 में अपने 10,000 रन पूरा कर सकते हैं

Faf du Plessis (Image Credit- Twitter)
Faf du Plessis (Image Credit- Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2024 की शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे। हालांकि पिछले चार मैच में उन्होंने 161 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं। बता दें, फाफ डु प्लेसिस ने अभी तक 366 टी20 मुकाबलों में 32 के ऊपर के औसत से 9926 रन बनाए हैं।

अगर फाफ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 74 रन और बना लेते हैं तो वो टी20 क्रिकेट में 10,000 रन के आंकड़े को पार कर लेंगे। ऐसा करने वाले फाफ डु प्लेसिस इस प्रारूप में 14वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp