IPL 2024: 3 milestones that were reached during LSG vs RCB

IPL 2024: RCB vs LSG: तीन बड़े माइलस्टोन जो इस मैच के दौरान बने

RCB के खिलाफ मैच में लखनऊ ने 28 रनों से जीत दर्ज की।

RCB vs LSG (Photo Source: IPL/BCCI)
RCB vs LSG (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 15वां मैच मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया। लखनऊ ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 28 रन से शानदार जीत दर्ज की। आरसीबी 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 153 पर ढेर हो गई। आरसीबी ने चार मैचों में से तीन गंवा दिए हैं। यह उनके होम ग्राउंड पर लगातार दूसरी हार थी।

LSG ने लगातार दूसरा मैच जीता है। युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने एक फिर शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। नवीन-उल-हक ने दो जबकि मणिमारन सिद्धार्थ, यश ठाकुर और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक शिकार किया। इस मैच में बेंगलुरु के दो प्लेयर रनआउट हुए। लखनऊ की जीत के अलावा इस मैच में कुछ और भी रिकार्ड्स भी बने, वो रिकॉर्ड क्या है आइए जानते हैं।

3) क्विंटन डी कॉक ने IPL में 3,000 रन पूरे किए

Quinton de Kock (Photo Source: IPL/BCCI)
Quinton de Kock (Photo Source: IPL/BCCI)

LSG के लिए क्विंटन डी कॉक ने शानदार पारी खेली और उन्होंने 81 रनों की पारी खेलकर एक छोर संभाले रखा। अपनी पारी के दौरान, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल इतिहास में 3,000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की। डी कॉक ने अब तक 99 पारियों में 32.75 की औसत से कुल 3,046 रन बनाए हैं।

ऐसा करने के साथ ही 31 वर्षीय डी कॉक, फाफ डु प्लेसिस के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर बने। उन्होंने 94 पारियों में 3,000 आईपीएल रन बनाए हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp