IPL 2024: 3 खिलाड़ी जिनका टूर्नामेंट के दूसरे हफ्ते में RCB द्वारा बहुत ही कम इस्तेमाल किया गया  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: 3 खिलाड़ी जिनका टूर्नामेंट के दूसरे हफ्ते में RCB द्वारा बहुत ही कम इस्तेमाल किया गया 

आईपीएल में आज 11 अप्रैल को आरसीबी का सामना मुंबई इंडियंस से होने वाला है। 

Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)
Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 का दूसरा हफ्ता राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) के लिए कुछ खास नहीं रहा है। साल 2016 सीजन की फाइनलिस्ट आरसीबी ने इस हफ्ते कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच खेले, जिसमें उन्हें दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

इन दोनों ही मैचों में आरसीबी टीम के मुख्य खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज आउट ऑफ फाॅर्म नजर आए। साथ ही इस दौरान आरसीबी टीम मैनेजमेंट से भी टीम सेलेक्शन में काफी गलतियां देखने को मिली।

उन्हें जिन खिलाड़ियों को खिलाना चाहिए उन्हें खिलाया नहीं, और जिन्हें नहीं खिलाना चाहिए था, उन्हें खिलाया। इस हफ्ते आरसीबी द्वारा तीन खिलाड़ियों का बहुत ही कम इस्तेमाल किया गया है, जो उनके लिए बड़े मैच विनिर साबित हो सकते थे। तो आइए इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:

3. वैशाक विजय कुमार (Vyshak Vijay Kumar)

Vyshak

कोलकाता के खिलाफ एम चिन्नास्वामी मैदान पर जब आरसीबी केकेआर के खिलाफ मैच खेल रही थी, तो उस समय 182 रनों का बचाव करते हुए, टीम के गेंदबाजों की खूब पिटाई देखने को मिली थी। आरसीबी टीम के अहम गेंदबाज मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल ना सिर्फ विकेट लेने में असफल साबित हुए, बल्कि रनों को भी वे आसानी से नहीं बचा पा रहे थे।

तो इस मुकाबले में वैशाक विजय कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट निकाला और कसी हुई गेंदबाजी की। हालांकि, इस तरह की शानदार गेंदबाजी के बाद भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में वैशाक को नहीं खिलाया गया।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp