IPL 2024: Delhi Capitals के 5 विदेशी प्लेयर जो साबित हो सकते हैं बड़े मैच विनर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: Delhi Capitals के 5 विदेशी प्लेयर जो साबित हो सकते हैं बड़े मैच विनर

23 मार्च को अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ मोहाली में खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स

David Warner and Mitchell Marsh (Image Credit- Twitter)
David Warner and Mitchell Marsh (Image Credit- Twitter)

IPL के आगामी सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि आईपीएल के 17वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है। जिसके लिए सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है। बता दें कि आईपीएल की शुरूआत चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच से होगी।

दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिया है, जिसमें सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत की वापसी से टीम काफी मजूबत नजर आ रही है। हालांकि, टीम पिछले सीजन के अपने प्रदर्शन को भुलाना चाहेगी।

साथ ही जब पिछले साल दुबई में आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन हुआ था, तो उस समय फ्रेंचाइजी ने कुछ शानदार घरेलू खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ियों को भी अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा टीम के लिए पिछले सीजन डेविड वाॅर्नर और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था।

तो वहीं ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद टीम को उनसे आईपीएल 2024 में भी होगी। इसके अलावा टीम में वाॅर्नर और मार्श के अलावा और भी विदेशी मैच विनर्स खिलाड़ी शामिल हैं। आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं-

5. डेविड वाॅर्नर (David Warner)

David Warner and Rishabh Pant. (Image Source: BCCI-IPL)
David Warner and Rishabh Pant. (Image Source: BCCI-IPL)

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वाॅर्नर ने आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली थी। हालांकि, कप्तानी करने के चलते वह काफी धीमे खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन फिर भी उन्होंने 36.85 की औसत से कुल 516 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी देखने को मिले थे।

हालांकि, अब आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी पंत करते हुए नजर आएंगे, तो वाॅर्नर के कंधों पर कप्तानी का दबाव नहीं होगा, जिससे वह अपना नेचुरल खेल दिखा पाएंगे। साथ ही बता दें कि डेविड वाॅर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी भी हैं, वाॅर्नर ने आईपीएल में खेले गए 176 मैचों में 6397 रन बनाए हैं।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp